Agra News: कार की टक्कर से बाइक सवार बहू-ससुर की मौत, गुस्साए ग्रामीणों का हंगामा

Crime

आगरा: खेरागढ़ क्षेत्र के कागारौल रोड पर शनिवार दोपहर कार ने बाइक सवार बहू-ससुर को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई। ससुर अपनी गर्भवती बहू को दिखाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे। इस हादसे के बाद गुस्साए परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया।

कागारौल रोड के रहने वाले कप्तान सिंह की बहू रीना गर्भवती थी। उनका बेटा किसी काम से बाहर गया हुआ था। बहू को अचानक पेट में दर्द होने पर कप्तान सिंह उसको दिखाने बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे। तभी रास्ते में एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कप्तान सिंह दूर जाकर गिरे। उनकी पुत्रवधु पेट के बल सड़क पर गिर गई। इस हादसे में कप्तान सिंह की मौत मौके पर हो गई। बहू रीना को लेकर स्थानीय लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रीना को आगरा के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। लेकिन एक घंटे के बाद भी एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इसके चलते रीना की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

इसके बाद गुस्साए लोगों ने अस्पताल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी संदीप कुमार समेत एसीपी और कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। उन लोगों ने गांव वालों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सूचना पर कांग्रेस नेता रामनाथ सिंह सिकरवार भी मौके पर पहुंच गए।

ग्रामीण बिना कार्रवाई के शवों को नहीं उठाने दे रहे थे। लेकिन पुलिस बल ने शवों को एम्बुलेंस में रखकर दूसरे गेट से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद भीड़ और नाराज हो गई। लोगों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। पुलिस को भी दौड़ा लिया। वहीं ग्रामीणों ने पीछा कर एम्बुलेंस को कागारौल के पास से पकड़ लिया। जहां एम्बुलेंस चालक की जमकर धुनाई कर दी।

इस मामले में खेरागढ़ के सहायक पुलिस आयुक्त इबरार अहमद का कहना है, आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एम्बुलेंस के देरी से पहुंचने पर भी जानकारी ली जा रही है। जो भी आरोपी होंगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *