Agra News: कमला नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कम्प्यूटराइज्ड ‘दिल्ली वाला सट्टा’ पकड़ा, दो युवक हिरासत में

Crime

आगरा। कमला नगर पुलिस ने शुक्रवार शाम एक हाई-टेक सट्टा अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए दो युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी योगेश कुमार के नेतृत्व में चुन्नी लाल स्कूल के पास बने एक मकान पर दबिश दी गई, जहां कम्प्यूटर आधारित “दिल्ली वाला सट्टा” संचालित हो रहा था। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन, कम्प्यूटरीज़्ड पर्चियां, 4,620 रुपये नकद, दो डायरियां और एक काली मशीन समेत कई महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए। अंधेरे और जुड़ी हुई छतों का फायदा उठाकर दो आरोपी मौके से भाग निकले। उनकी तलाश जारी है।

“दस लगाओ–पचास पाओ” की आवाजें बनी खुलासे की वजह

पुलिस टीम जब मकान के पास पहुंची, तो अंदर से लगातार आवाजें आ रही थीं—“दस लगाओ, पचास पाओ, दिल्ली वाला गेम है…” संशय दूर होते ही SHO योगेश कुमार ने टीम को 105 BNSS के तहत मौके की वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू करने के निर्देश दिए और कमरे में अचानक दबिश दी।

अंदर दो युवक कम्प्यूटर मशीन से सट्टे की पर्चियां निकालते मिले, जबकि दो युवक दांव लगाने वालों की लाइन संभाल रहे थे। पुलिस को देखते ही दोनों युवक सीढ़ियों की ओर भागे और अंधेरा होने तथा जुड़ी छतों का फायदा उठाकर फरार हो गए।

संगठित हाई-टेक सट्टा नेटवर्क का खुलासा

कमला नगर थाने की इस कार्रवाई में यह भी सामने आया कि संबंधित मकान में लंबे समय से कम्प्यूटरीकृत सट्टा नेटवर्क चल रहा था। SHO ने सूचना मिलते ही टीम गठित की और पूरे ऑपरेशन की स्वयं निगरानी की। कमरे का आधा दरवाजा खुला था, और भीतर से आ रही आवाजों ने पुलिस के शक को पुख्ता कर दिया।

अंदर मिले दो आरोपियों शिवम पुत्र पवन, निवासी राधा नगर, बल्केश्वर और भारत कुमार पुत्र ब्रजमोहन, निवासी लोहिया नगर को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया।

मास्टरमाइंड फरार, गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी

पूछताछ में दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे प्रवीण उर्फ हप्पू और अनूप नागर नामक दो संचालकों के लिए काम करते हैं, जो मौके से भाग निकले। पुलिस इनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।

मौके से 4,620 रुपये नकद, 2 मोबाइल फोन, कम्प्यूटरीकृत पर्चियां, 2 डायरियां, एक काली पर्ची निकालने वाली मशीन, पेन और अन्य रिकॉर्ड बरामद किया गया।

पुलिस ने मौके पर ही वीडियो रिकॉर्डिंग कराई और बरामदगी की फर्द तैयार कर दोनों आरोपियों को धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में गिरफ्तार कर थाने लाया।

SHO योगेश कुमार का बयान

SHO ने कहा “कमला नगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध सट्टा या जुआ नेटवर्क बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाई-टेक तकनीक से अपराध करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।”

पुलिस अब बरामद मोबाइल फोन, मशीन रिकॉर्ड और पर्चियों की डिजिटल जांच कर यह पता लगा रही है कि नेटवर्क कब से सक्रिय है और इसके अन्य अड्डे किन–किन क्षेत्रों में फैले हुए हैं।

यह कार्रवाई कमला नगर पुलिस की सक्रियता और SHO की त्वरित प्रतिक्रिया का नतीजा है, जिसने इलाके में चल रहे हाई-टेक अवैध सट्टे के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *