Agra News: भाविप संपर्क शाखा का सेवा प्रकल्प, सूरकुटी में दृष्टिहीन बच्चो को कराया भोजन

Press Release

आगरा। भारत विकास परिषद संपर्क शाखा द्वारा सांस्कृतिक माह के अंतर्गत एक सेवा भाव से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत रुनकता स्थित सुरकुटी विद्यालय में जरूरतमंद दृष्टिहीन बच्चों को भोजन कराया गया।

अध्यक्ष डॉ. दिग्जेंद्र सिंह ने कहा कि परिषद के सदस्यों ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें आत्मीयता के साथ भोजन परोसा। भोजन के दौरान बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान थी, वह इस सेवा कार्य की सार्थकता को दर्शा रही थी। कार्यक्रम का उद्देश्य सेवा, करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व के भाव को सशक्त बनाना था।

सचिव इना फौजदार ने बताया कि इस प्रकार के सेवा कार्य लगातार किए जाते रहेंगे, ताकि समाज के सभी वर्गों को स्नेह और सहयोग का अनुभव हो सके। इस अवसर पर अखिलेश भटनागर, अजीत फौजदार, डॉ. रश्मि कपूर सिंह, अभिनव भटनागर, नितिका भटनागर, हरीश शर्मा, ध्रुव गर्ग, आयुषी, आरव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *