Agra News: भदावर परिवार पर अभद्र टिप्पणी, समर्थकों ने बाह कोतवाली में दर्ज करवाया मुकदमा

स्थानीय समाचार





आगरा। भदावर राज परिवार के तीनों सदस्यों के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणी करने पर उनके समर्थकों में आक्रोश फैल गया। समर्थकों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दबिश भी दी, लेकिन आरोपी फरार हो गया है।

इस बारे में बाह कोतवाली में राजा भदावर समर्थकों मुनेंद्र कुमार और अन्य ने मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि सोमवार को अपराह्न दो बजे हरीशंकर पुत्र राम प्रकाश निवासी बिजौली (बाह) ने अपनी फेसबुक आईडी से क्षेत्रीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह और उनके पुत्र त्रिपुरदमन सिंह के लिए अश्लील और अभद्र टिप्पणी की है।

आरोपी ने तीनों के लिए अमर्यादित भाषा के साथ ही धमकी भरी पोस्ट की है, जिससे उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि धूमिल हुई है। यह सोचा समझा योजनाबद्ध तरीके से किया गया कृत्य है। इससे क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश है।

तहरीर पर मुनेंद्र कुमार के अलावा दिनेश बहादुर निवासी रुदमुली, मानवेंद्र सिंह, पुलकित भदौरिया एडवोकेट, कृष्णकांत एडवोकेट, अलकेंद्र, आकाश, मनमोहन पांडेय, लाल सिंह चौहान ब्लाक प्रमुख, सत्येंद्र भदौरिया, राजवीर सिंह आदि समर्थकों के भी हस्ताक्षर हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *