Agra News: बैंड बाजों संग भक्तिभाव से निकला श्याम बाबा का डोला, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत

Religion/ Spirituality/ Culture

आगरा। श्याम बाबा की भक्ति में झूमते नाचते श्रद्धालु। हर तरफ बिखरी इत्र की महक और गुलाल के रंग बिरंगे रंग। मुख पर श्याम बाबा के जयकारे और हाथों में खाटू नरेश के निशान। बैंड बाजों संग धूमधाम से निकाली गई खाटू नरेश की निशान यात्रा का कुछ ऐसा ही भक्तिमय नजारा था। श्रीश्याम भक्तमण्डल समिति द्वारा इस वर्ष भी चतुर्थ श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन भक्तिभाव के साथ किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर निशान यात्रा का स्वागत किया गया।

शंकरगढ़ की पुलिया से भव्य श्याम बाबा की निशान यात्रा का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, क्षेत्रीय पार्षद रवि दिवाकर व समिति के अध्यक्ष ब्रजराज सिकरवार ने झंडी दिखाकर किया। इससे पूर्व श्याम बाबा के डोले व करोली माता की झांकी की आरती की गई। शंकरगड़ की पुलिया से प्रारम्भ होकर राम नगर पुलिया, कोठी मीना बाजार, पचकुइया, नालबंद, सेंट जोन्स, घटिया होते हुए जगह जगह स्वागत होते हुए खाटू श्याम मंदिर जीवनी मंडी के लिए पहुंची। जहां मंदिर में श्याम बाबा की भव्य आरती की गई।

निशान यात्रा में दीपक गोयल, लव सिंघल, डॉ. प्रदीप उप्रेती, घनश्याम हेमलानी, मोहित शर्मा, मनीष गोयल, रोहित शर्मा, कृष्ण मुरारी शर्मा, ब्रजशर्मा, विशु परमार, चौधरी यादराम, अनूप भोजवानी,पार्षद रवि दिवाकर,संतोषी लाल वर्मा नीरज कांत, हेमंत शोभनानी मोटू भाई, सतीश चंचल, सुभाष मनमानी, गुलाब राय, विष्णु बाबू वर्मा, मुकेश परवानी, किशन मोटवानी, लक्ष्मण फुलवानी, प्रदीप बनवारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *