Agra News: बल्केश्वर महादेव मेले की शुरू हुई तैयारियां, समिति गठित, लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधाजनक व्यवस्था

Press Release

आगरा। सावन मास के दूसरे सोमवार को लगने वाले बल्केश्वर महादेव मेले की तैयारियां श्रद्धा और उत्साह के साथ शुरू हो चुकी हैं। बुधवार को अतिथिवन में आयोजित सभा में श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति का औपचारिक गठन किया गया। सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समिति ने संकल्प लिया कि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हरसंभव सेवा और समर्पण से कार्य किया जाएगा।

बैठक में महेश निषाद को अध्यक्ष, ब्रह्मा गुप्ता व संजय श्रीवास्तव को महामंत्री तथा निखिल गोयल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। पूर्व पार्षद विमल गुप्ता मेला प्रभारी, पार्षद मुरारीलाल गोयल (पेंट वाले), हरिओम गोयल बाबा व पूजा बंसल को संयोजक बनाया गया। पूर्व पार्षद ताराचंद मित्तल ‘तोती भाई’ व कुंदनिका शर्मा को मुख्य संरक्षक नामित किया गया।

बंगालीमल अग्रवाल, पं. कीमतीलाल शर्मा, नरेंद्र तनेजा, हुकुम सिंह भारती समेत कई गणमान्य संरक्षक मंडल में शामिल किए गए।

बैठक में यह भी तय हुआ कि मेले में लगने वाले झूलों की दरें न्यूनतम रखी जाएंगी और दर सूची हर झूले पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाएगी ताकि हर वर्ग के लोग इनका आनंद ले सकें। समिति शीघ्र ही प्रशासन के सहयोग से सफाई, सुरक्षा, चिकित्सा और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराएगी।

बैठक का संचालन पार्षद मुरारीलाल गोयल (पेंट वाले) ने किया। कार्यक्रम में इंदर डावर, कुमकुम उपाध्यक्ष, ममता सिंघल, डॉ. महेश फौजदार, शशि गुप्ता, नरेंद्र सिंघल आर्य, अनिल जैन, प्रदीप एमआर, कपूर चंद्र रावत सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *