Agra News: तन पर भभूत और माथे पर चंदन लगाकर भिक्षा मांगने वाले बाबा कर रहे लूट, फतेहाबाद में भीड़ ने दो दबोचे

Crime





आगरा। सावधान हो जाइए, जिले में भभूत और चंदन लगाए बाबाओं के भेष में कुछ उचक्के भी घूम रहे हैं।ऐसे ही दो बाबाओं को गुरुवार की सुबह फतेहाबाद में पकड़ा गया। इसमें से एक बाबा ने एक दुकान से भिक्षा मांगने के दौरान गल्ला लूट लिया। भागते समय क्षेत्रीय लोगों ने बाबा और उसके साथी को पकड़ लिया। सूचना पर थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बाबाओं पकड़ कर ले गई।

खबरों के अनुसार, फतेहाबाद बाह रोड पर रिया कॉस्मेटिक सेंटर नामक दुकान है। सुबह दुकान संचालक यशपाल चौहान का पुत्र दुकान पर बैठा था। भिक्षा मांगता हुआ एक बाबा वहां आया तो यशपाल के बेटे ने गल्ले से निकालकर उसे दस रुपये दे दिए। इस दौरान बाबा ने गल्ले में रखे अन्य रुपये देख लिए और उसके मन में लालच आ गया।

बाबा ने दुकान संचालक के बेटे के दोनों हाथ मरोड़ दिए और गल्ले में रखे करीब चार हजार रुपये लेकर भागने लगा। इस पर यशपाल के बेटे ने दुकान से बाहर निकल कर शोर मचा दिया। शोर सुनकर राहगीरों ने भागते बाबा और उसके एक साथी रामनाथ को दबोच लिया।

भीड़ ने दोनों की पिटाई लगा दी। सूचना मिलते ही थाना फतेहाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों बाबाओं को पकड़ कर थाने ले गई। दोनों बाबा औरैया जिले के निवासी बताए गए हैं। उनकी पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *