Agra News: आयुष्मान आरोग्य मेले में हीटवेव से बचने की दी सलाह, शुगर, बीपी से लेकर खून की जांचें हो रही मुफ्त

स्थानीय समाचार





आगरा: रविवार को भी जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाईयों आयुष्मान आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया। इसके साथ ही हीटवेव से बचने और दोपहर में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में प्रत्येक रविवार को शहरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाता हैँ। स्वास्थ्य मेले में समुदाय के लोगों को एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य सुविधाएं, जांच, उपचार और दवाएं आदि उपलब्ध कराई जा रही हैं।

सीएमओ ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन से पूर्व आशा कार्यकर्ता और आशा संगिनी मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में जन भागीदारी के लिए लोगों को सूचित करती हैं साथ ही अपने क्षेत्र से मरीजों को स्वास्थ्य काय तक लाने में सहयोग करती हैं .

आयुष्मान आरोग्य मंदिर जीवनीमंडी पर आयोजित हुए आयुष्मान आरोग्य मेले 100 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया।

केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि मेले में उल्टी-दस्त व बुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही। इन्हें उपचार दिया गया। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं प्रसव पूर्व जांच की गई। डॉ. शर्मा ने कहा कि आरोग्य मेले में लोगों को हीटवेव से बचाव रखने, दोपहर में घरों से बाहर न निकलने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी। तबीयत खराब होने पर स्वास्थ्य केंद्र पर आकर दिखाने की सलाह दी।

केंद्र पर जांच कराने आई चार माह की गर्भवती महिला विजय नगर निवासी 21 वर्षीय शिवानी ने बताया कि वह पहली बार गर्भवती हुई हैं। क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता गुंजलता के साथ केंद्र पर आकर मैंने अपनी प्रसव पूर्व जांच कराई है। डॉक्टर ने मेरी खून की जांच कराई। इसके साथ ही मुझे संतुलित आहार खाने की सलाह दी। साथ ही कहा कि मैं सही मात्रा में पानी पियूं।

-up18News




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *