– स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम ने किया एंटी लार्वा का छिड़काव
– नुक्कड़ नाटक करके भी दिया मच्छरों से बचाव का संकेत
आगरा: स्वास्थ्य विभाग की टीम और फैमिली हेल्थ इंडिया संस्था द्वारा एंबेड परियोजना के अंतर्गत गुरुवार को अभियान के तहत टीला जोशियान, नगला फकीरचंद, देव नगर सहित विभिन्न बस्तियों में जागरुकता रैली निकालकर और नुक्कड़ नाटक करके लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव को जागरुक किया और एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में मच्छर जनित रोगों के प्रति जन जागरूकता के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्लम एरिया और मलिन बस्तियों में लोगों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव के लिए जागरुक करना है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है ।
जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें रैली निकालकर आमजन को वेक्टर बॉर्न डिजीज के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर निगम के सहयोग से नालियों की सफाई करके एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जा रहा है। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटकों का आयोजन भी कराया जा रहा है। इन गतिविधियों के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई और मच्छरों से बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अभियान नवंबर तक चलेगा, और इसका उद्देश्य मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना है । जागरुकता कार्यक्रम के दौरान संस्था के सिटी कोऑर्डिनेटर इरशाद खान, यूथ कोऑर्डिनेटर मोहित शर्मा, प्रोग्राम एसोसिएट कृष्णकांत और बीसीसीएफ कार्यकर्ता, युवा स्वयंसेवक मौजूद रहे।
अभियान के दौरान ये हो रहे कार्यक्रम:
– जागरूकता रैली: लोगों को मच्छर जनित रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए रैलियाँ आयोजित की जा रही हैं।
– फागिंग: मच्छरों को नष्ट करने के लिए फागिंग की जा रही है।
– नालियों की सफाई: नालियों की सफाई की जा रही है ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके।
– नुक्कड़ नाटक: लोगों को मच्छर जनित रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं।
ऐसे करें मच्छरों से बचाव:
– घर में होने वाले कचरे को ज्यादा दिनों तक घर के अंदर इक्कठा नहीं करें
– नियमित रूप से घर में जमा किए गए पानी (कूलर इत्यादि) को हटाएं
– पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें
– मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं
– मच्छरदानी लगाकर सोएं
– खिड़की और दरवाजे बंद रखें
-up18News