Agra News: स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होते ही एक्टिव हुई ट्रैफिक पुलिस, ऐसी हुई कार्यवाही कि उड़ गए होश

Crime

आगरा के एमजी रोड पर कार सवार युवकों ने जमकर स्टंटबाजी की। कार से स्टंटबाजी करते हुए एक दो तीन नहीं बल्कि आधा दर्जन युवक है। उन्होंने एमजी रोड पर दौड़ती हुई कार के चारों गेट के साथ सनरूफ खोला और फिर सभी स्टंटबाजी करने लगे। स्टंटबाजी का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो ट्रैफिक पुलिस भी हरकत में आई। वीडियो में दिख रहे कार के नंबर से मालिक का पता लगाया और उस तक पहुँच गयी। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया।

पूरा मामला बीती रात बुधवार का है। एमजी रोड पर एक कार तेजी के साथ दौड़ रही थी। उस कार के सभी दरवाजे खुले हुए थे तो सनरूफ भी खुला हुआ था। सनरूफ पर बैठकर युवक डांस कर रहा था तो सभी खिड़कियों से लटके युवक भी डांस के साथ स्टंटबाजी कर रहे थे। स्टंटबाजी करते हुए युवक की संख्या एक दो नहीं बल्कि आधा दर्जन के लगभग थी। एमजी रोड पर कार से युवकों द्वारा स्टंटबाजी करता देख किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और वीडियो से गाड़ी का नंबर निकाल कर कार मालिक तक पहुँच गयी।

सरेराह यातायात के नियमों का उलंघन करने के मामले को ट्रेफिक पुलिस ने गंभीरता से लिया और संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *