Agra News: बम से उड़ाने की धमकी से आगरा एयरपोर्ट डिपार्टमेंट में मची खलबली, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

State's





आगरा। रविवार देर रात आगरा एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एयरपोर्ट प्रशासन को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। मेल में दावा किया गया था कि एयरपोर्ट परिसर में एक बैकपैक में विस्फोटक छुपाया गया है, जिससे बड़ा धमाका हो सकता है। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन, सीआईएसएफ, बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन बम जैसी कोई चीज नहीं मिली।

धमकी ‘Road kill’ और ‘[email protected]’ नाम के मेल पते से भेजी गई थी। जैसे ही ईमेल की जानकारी मिली, सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। बम निरोधक दस्ते ने पूरे एयरपोर्ट परिसर की गहन तलाशी की, लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद भी कोई बम या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली।

एयरपोर्ट की मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकृति निगम की तहरीर पर थाना शाहगंज में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम सेल को जांच में शामिल कर लिया है। ईमेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस और लोकेशन ट्रैक करने की प्रक्रिया जारी है।

बता दें कि आगरा एयरपोर्ट को इस प्रकार की धमकी पहले भी दो बार मिल चुकी है। यह तीसरी बार है जब एयरपोर्ट को उड़ाने की साजिश का दावा करते हुए इस तरह का मेल भेजा गया है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां इस पूरी घटनाक्रम को एक आवर्ती साजिश मान रही हैं और सभी संभावित एंगल से जांच कर रही हैं।

DCP सिटी का बयान




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *