Agra News: अहिल्याबाई होल्कर समारोह से पहले धनगर महासभा के अध्यक्ष जेपी धनगर हाउस अरेस्ट

स्थानीय समाचार





आगरा। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आज आगरा में जीआईसी ग्राउंड पर चल रहे समारोह से ठीक पहले आगरा पुलिस ने एहतियातन कदम उठाते हुए राष्ट्रीय धनगर महासभा के अध्यक्ष जेपी धनगर को हाउस अरेस्ट कर लिया।

सूत्रों के अनुसार प्रशासन को आशंका थी कि जेपी धनगर कार्यक्रम स्थल पर समाज के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर सकते हैं। दरअसल, कुछ दिन पूर्व उन्होंने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के आगरा स्थित आवास पर समाज के साथ प्रदर्शन करने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने मौके पर ही विफल कर दिया था।

पुलिस ने संभावित विरोध को देखते हुए आज सुबह ही उन्हें उनके आवास पर नजरबंद कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है।

समारोह स्थल बना पुलिस छावनी

जीआईसी मैदान में आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है, प्रवेश द्वारों पर मैटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। आसपास के क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ समारोह की शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्नता सुनिश्चित करने में जुटा है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *