-राम, लक्ष्मण, रावण के स्वरूप व श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान
-श्रीराम लीला महोत्सव ने सामाजिक कार्य करके दिया एक उदाहरण
आगराः श्रीराम लीला कमेटी द्वारा किए जा रहे नित नए आयोजनों के तहत एक प्रेरणाप्रद सामाजिक कार्यक्रम किया गया। रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें भगवान के स्वरूपों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने भी रक्तदान किया। करीब 50 यूनिट रक्त संकलित किया गया। इसके लिए आह्वान किया गया था-‘राम के नाम पर जीवन दान’ ‘इस राम बारात में करें रक्तदान’।
रामलीला मैदान के समीप श्रीराम हनुमान मंदिर पर श्रीरामलीला कमेटी और सत्यमेव जयते द्वारा सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक के सहयोग से लगाये गये शिविर में मुख्य अतिथि अशोक आटो की मैंनेजिंग डायरेक्टर डा.रंजना बंसल व एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.प्रशांत गुप्ता थे। उन्होंने भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण करके इस शिविर का शुभारंभ किया। इसके बाद सर्व प्रथम रामलीला के स्वरूपों ने रक्तदान किया।
इनमें श्रीराम ( शोभित कांत शर्मा), लक्ष्मण (तरुण जलौटा), रावण (अभिनव सिन्हा) प्रमुख थे। इनके बाद श्रीराम के भक्तों ने रक्तदान किया, जिनमें पहली रक्तदाता थीं मोनिका जौहरी। कुल रक्तदाताओं की संख्या करीब 50 थी।
श्रीराम लीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल (विधायक) व महामंत्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि श्रीरामलीला द्वारा निरंतर नए सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं, जिसके तहत यह रक्तदान शिविर लगाया गया। ताकि लोगों को प्रेरणा मिले कि श्रीरामलीला कमेटी, धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ देशभक्ति और सामाजिक कार्य कराने में विश्वास रखती है।
इस अवसर पर सत्यमेव जयते के मुकेश जैन के अलावा राकेश जैन नीतू चौहान, टीएन अग्रवाल, कविता अग्रवाल, डा.सुशील गुप्ता,मुकेश अग्रवाल,मुकेश जोहरी, मनोज अग्रवाल,राहुल गौतम, बाबी, शैलेंद्र, महेशचंद और अन्य मौजूद रहे। संचालन श्रीरामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष संजय तिवारी ने किया।