Agra News: आगरा व्यापार मंडल की रक्तदान पहल को जय झूलेलाल सेवा संगठन का समर्थन

Press Release

आगरा। जब सेवा भाव, सुरक्षा की चेतना और सामाजिक सहयोग एक मंच पर आ जाएं, तो एक अनोखी मिसाल बनती है। आगरा व्यापार मंडल की ऐसी ही अभिनव पहल, तृतीय विशाल रक्तदान शिविर, अब न केवल जीवनदायिनी रक्त की बूंदों का संकलन करेगा, बल्कि हर रक्तदाता को ब्रांडेड हेलमेट भेंट कर सुरक्षा का संदेश भी देगा। इस जनकल्याणकारी मुहिम में अब जय झूलेलाल सेवा संगठन ने भी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग देने का संकल्प लिया है।

गुरुवार को कमला नगर स्थित सिंधु भवन में आगरा व्यापार मंडल के साथ हुई बैठक में जय झूलेलाल सेवा संगठन ने इस अभियान में पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की।
बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बताया कि आगामी 31 अगस्त को रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज, दरेसी नं. 1 पर सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक तृतीय विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होगा। इस शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को ब्रांडेड हेलमेट भेंट किया जाएगा, जो उनके मानवता पूर्ण योगदान का सम्मान होगा और साथ ही यातायात सुरक्षा को लेकर एक सशक्त सामाजिक संदेश भी देगा।

जय झूलेलाल सेवा संगठन, जो वर्षों से समाज सेवा में सक्रिय है, ने इस प्रेरणादायक अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की सहमति दी। अध्यक्ष परमानंद अतवानी ने कहा कि वे अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करेंगे और शिविर को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार, पंजीकरण और स्वयंसेवी सहयोग भी देंगे। उन्होंने कहा कि संस्था के लोग वालंटियर के रूप में शिविर में व्यवस्थाएं भी संभालने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

शिविर संयोजक योगेश रखवानी ने बताया कि रक्तदान शिविर में सहभागिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा भी प्रारंभ कर दी गई है, जिससे इच्छुक लोग पहले से स्लॉट बुक कर सकें।

इस अवसर पर आगरा व्यापार मंडल के महामंत्री अशोक मंगवानी, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, संगठन महामंत्री राकेश बंसल, संयोजक योगेश रखवानी, राजीव गुप्ता, संदीप गुप्ता, राजेश अग्रवाल, बृजमोहन रेपुरिया, उपाध्यक्ष रमेश कल्याणी, मेघराज, दर्शन थावानी, लक्ष्मण रामत्री, जय किशन बुधरानी, गुरमुख वयानी, मनोज केसवानी , तरुण लालवानी, दीपक अतवानी, सुनील मखीजा, लकी सावलानी, पुरुषोत्तम हरवानी ,प्रकाश पहलाजानी,मोहन जापरा, राजकुमार जापरा,महेश नारायनी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *