Agra News: टिकट चेकिंग में आगरा मंडल ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, 3.35 करोड़ का वसूला जुर्माना

स्थानीय समाचार

आगरा: यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित आगरा रेल मंडल द्वारा निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं जिसके चलते रेल राजस्व में भी वृद्धि हो रही हैं। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में चल रही टिकट चेकिंग के कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम द्वारा मई माह में बेहतर प्रदर्शन करते हुए रु. 3.35 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है।

आगरा रेल मंडल मे बिना टिकट,अनियमित टिकट धारक, बिना बुक्ड लगेज,आदि के जरिए न सिर्फ अनधिकृत यात्री व अनियमित गतिविधियों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है बल्कि विभिन्न आय स्रोतों से अधिक आय अर्जन हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है ।

ज्ञात हो कि वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम ने मई 2024 में बिना टिकट 26187 केस पर 1.96 करोड़ रू, अनियमित टिकट 26886 केस पर 1.38 करोड़, बिना बुक्ड लगेज यात्रा करने वाले 13 केस पर 3115 रु. जुर्माना लगाया गया जिनसे कुल 52086 प्रकरण दर्ज किए, जिनसे जुर्माना स्वरूप रु. 3.35 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया। यह अर्निग गत वर्ष-2023 के मई माह की तुलना में 7.30 प्रतिशत अधिक है l

उपरोक्त उपलब्धि को हासिल करने में टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा अथक प्रयास किया गया जिसमें राज कुमार सिंह टीटीआई आगरा कैंट ,श्री सुरजन सिंह वरिष्ठ टीई,शिव कुमार सीसीटीसी आगरा कैंट का कार्य सराहनीय रहा।

जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि भविष्य में भी मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं आरक्षित/अनारक्षित यात्री गाडि़यों में नियमित रूप से सघन टिकट जाँच कराई जायेगी ताकि बिना टिकट/ अनाधिकृत यात्रियों की यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके । सभी यात्रियों से अनुरोध किया जाता है की वैध टिकट लेकर ही यात्रा करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *