Agra News: विकलांग बेटी को जहर देकर मारने के बाद पिता ने की फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त

Crime

आगरा: विकलांग बेटी की जहर देकर हत्या के बाद पिता ने रसोई में पंखे पर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह के समय दो मौतों से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पत्नी का तीन साल पहले देहांत हो चुका है। एक साल पहले दूसरा विवाह किया था।

थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के कटरा वजीर खा में रहने वाले 50 वर्षीय चंद्र प्रकाश उर्फ पप्पू ने अपनी 14 वर्षीय बेटी खुशी को जहर देकर हत्या कर दी। उसके बाद घर की रसोई में लगे पंखे पर लटककर फंदा लगा लिया। घर की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले मृतक के बड़े भाई इंद्रजीत ने शुक्रवार सुबह जब छोटे भाई का शव लटका देखा तो पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया।

बेटी जन्म से थी विकलांग

चन्द्र प्रकाश उर्फ पप्पू की 14 वर्षीय बेटी खुशी जन्म से विकलांग थी। तीन साल पहले उनकी पत्नी का देहांत हो गया था जिसके बाद वह अकेले ही अपनी बेटी की देखरेख करते थे। एक साल पहले उन्होंने दूसरा विवाह किया था।

पहले बेटी को दिया जहर फिर खुद लगाया फंदा

चन्द्र प्रकाश यरफ पप्पू ने पहले अपनी बेटी को जहर दिया उसके बाद रसोई में लगे पंखे में फंदा लगाकर फाँसी लगा ली। मौके पर पहुँची एत्माद्दौला पुलिस घटना के पीछे की वजह तलाश करने में जुटी हुई है। मृतक के बड़े भाई से पूछताछ जारी है।

बड़े भाई का हो चुका है डाइवोर्स

मृतक चंद्र प्रकाश के बड़े भाई इंद्रजीत भी उसी मकान में रहते हैं। कुछ समय पहले उनका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है। तलाक के बाद बच्चे भी उनकी पत्नी के साथ ही रहते हैं। इंद्रजीत जूता फैक्ट्री में कारीगर के रूप में काम करते हैं।

जूते का कारीगर था मृतक चन्द्र प्रकाश

विकलांग बेटी को जहर देकर हत्या करने के बाद खुद फाँसी का फंदा लगाने वाले 50 वर्षीय चंद्रप्रकाश उर्फ पप्पू जूते का कारीगर था। नौकरी करके वह अपना घर चलाता था और बच्ची की देखभाल किया करता था।

सूचना के बाद मौके पर पहुँची इलाकाई पुलिस साक्ष्य एकत्र करने में जुट गई है। इतनी बड़ी घटना के पीछे क्या वजह रही। घटना है या फिर कोई साजिश हर एक एंगल से पुलिस मामले में जुटी हुई है। वही सुबह-सुबह दो मौतों के बाद से क्षेत्र की जनता में भी अलग-अलग चर्चाओं का विषय बना हुआ है। सभी इतनी बड़ी घटना के पीछे का कारण जानना चाहते हैं।

रिपोर्टर- लवी किशोर


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *