Agra News: ताज प्रेस क्लब में अन्नकूट प्रसाद वितरण के साथ मनाया गया स्नेह मिलन, पत्रकारों ने दिया एकता और सद्भाव का संदेश

Press Release

आगरा: गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर मंगलवार को ताज प्रेस क्लब में अन्नकूट प्रसाद वितरण और पत्रकारों का स्नेह मिलन समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों, वरिष्ठ पत्रकारों और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का परिचय देते हुए भगवान श्रीकृष्ण के प्रति श्रद्धा व्यक्त की।

कार्यक्रम में गोवर्धन पूजा की परंपरा को जीवंत रखते हुए सभी ने सामूहिक रूप से अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया। ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने शहरवासियों को पर्व की शुभकामनाएं दीं और प्रकृति पूजा के साथ-साथ सामूहिक एकता का संदेश दिया।

क्लब अध्यक्ष मनोज मिश्र ने कहा कि गोवर्धन पूजा हमें प्रकृति के प्रति कृतज्ञता सिखाती है। यह पर्व समाज में एकजुटता, सहयोग और करुणा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ताज प्रेस क्लब सदैव सामाजिक सौहार्द और पत्रकार एकता को मजबूत करने का कार्य करता रहेगा।

महासचिव विवेक जैन ने कहा कि अन्नकूट का प्रसाद साझा करना एकता और भाईचारे का प्रतीक है। पत्रकारिता केवल समाचार का माध्यम नहीं, बल्कि समाज सेवा का दायित्व भी है। उन्होंने सभी को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दीं और पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मकता फैलाने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष मनोज मिश्रा, महासचिव विवेक जैन, कोषाध्यक्ष धीरज शर्मा, उपाध्यक्ष आदर्श नंदन गुप्ता, अजेंद्र सिंह चौहान, सज्जन सागर, सचिव आलोक द्विवेदी, पियूष शर्मा, अनिल राणा, कार्यकारिणी सदस्य जगत नारायण शर्मा, मनीष जैन, शरद शर्मा, एस.पी. सिंह, जय सिंह वर्मा, वीरेंद्र इमल, इरफान खान आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शर्मा ‘गुड्डू’, ताज प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अनिल शर्मा, पूर्व महासचिव सुभाष रावत व के.पी. सिंह, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के शंकर देव तिवारी, हेमेंद्र चतुर्वेदी, डॉ. भानु प्रताप सिंह, पी.पी. सिंह, डॉ. महेश धाकड़, सुनीत कुलश्रेष्ठ आलोक, रविकांत सूर्यवंशी, श्यामसुंदर पाराशर, विष्णु सिकरवार, सैयद शकील अहमद, मानवेंद्र मल्होत्रा, राशिद और जीशान अहमद की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

अन्नकूट प्रसाद वितरण का यह कार्यक्रम पत्रकारों के बीच सौहार्द, श्रद्धा और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बनकर सामने आया, जिसने यह संदेश दिया कि पत्रकारिता केवल कलम की ताकत नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने का माध्यम भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *