Agra News: प्रशासन ने किया भीमनगरी का निरीक्षण, CM योगी के आने की संभावना

स्थानीय समाचार





आगरा। इस बार भीमनगरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मंडलायुक्त से लेकर ज़िलाधिकारी तक भीमनगरी आयोजन स्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थों और आयोजकों को आवश्यक निर्देश दे चुके हैं।

गौरतलब है कि इस बार भीमनगरी का आयोजन आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 11 में हो रहा है। आयोजकों के निमंत्रण पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने 15 अप्रैल को कार्यक्रम में आने की सहमति दे दी। इसी बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेना शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री के संभावित आगमन के मद्देनजर बीते दिन मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह और ज़िलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने भीमनगरी आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय भीम नगरी के अध्यक्ष विजय सिंह कर्दम द्वारा सभी तैयारी के बारे में जानकारी दी। मंडलायुक्त ने आयोजकों को सुरक्षा की दृष्टि से वैकल्पिक इंतजाम करने के निर्देश दिए।

आयोजन समिति के महासचिव इंजीनियर महेश चंद्र द्वारा भीम नगरी में अन्य प्रस्तावित कार्यक्रमों एवं नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में तथा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अतिथियों के बारे में जानकारी दी। विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश और केंद्रीय भीमनगरी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, संरक्षक अध्यक्ष एडवोकेट करतार सिंह भारतीय, एवं महामंत्री श्याम जरारी और उपाध्यक्ष ऋषि कुमार ने जिलाधिकारी एवं मंडल आयुक्त को सभी जानकारी दी। दोनों ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर डॉ. रामजी लाल,हाकिम सिंह, बच्चू सिंह, पार्षद गजेंद्र सिंह पिपल, इंजी. जेपी सिंह, इंजी. शीतल प्रसाद गौतम, केम बाबू, सुरेश बाबू सेहरा, देवेंद्र सिंह, मलखान सिंह आदि मौजूद थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *