आगरा। मेट्रो स्टेशनों के समीप क्षतिग्रस्त सड़कों, टूटे फुटपाथों के जीर्णोद्धार एवं यात्रियों की सुविधाओं को लेकर मण्डलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में आज मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। बैठक में मेट्रो के परियोजना निदेशक अरविंद राय ने अवगत कराया गया कि मेट्रो स्टेशन के कई जगह अवैध अतिक्रमण हो रखा है। लिंक रोड़ और फुटपाथ जगह-जगह क्षतिग्रस्त हैं, जिसकी वजह से यातायात अक्सर धीमा हो जाता है। वहीं सड़कों पर व किनारे जगह- जगह मलबे पड़े हुए हैं, जिन्हें शीघ्र ही हटाए जाने की आवश्यकता है।
मंडलायुक्त ने नगर निगम और पीडब्लूडी विभाग को निर्देश दिए कि मेट्रो स्टेशन के समीप सभी प्रकार के अतिक्रमण हटाए जाएं। क्षतिग्रस्त लिंक रोड़ और फुटपाथ का जीर्णोद्धार किया जाए। सड़क किनारे जहां कहीं भी मलबा, कूड़े के ढ़ेर अथवा सीएण्डडी वेस्ट पड़ा हुआ है, तत्काल उसका निस्तारण किया जाए।
उन्होंने नगर निगम व एडीए को मेट्रो स्टेशन के आसपास सौन्दर्यीकरण कार्य कराए जाने के भी निर्देश दिए गये। मण्डल आयुक्त ने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों की मेट्रो अधिकारियों संग एक समिति गठित की जाए। इस समिति द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कर लिया जाए। ताकि आपसी समन्वय से मेट्रो रूट वाली सड़कों, लिंक मार्ग की कमियों को दुरूस्त किया जा सके। समिति में मेट्रो के अधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी नगर, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम के मुख्य अभियंता निर्माण, एडीए अधिशासी अभियंता, पीडब्लूडी, ट्रैफिक पुलिस और एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
मेट्रो कॉरिडोर के पहले चरण के तहत एमजी रोड़ और नेशनल हाइवे – 19 पर शुरू हो चुके मेट्रो कार्य को लेकर भी मण्डल आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गये कि गठित समिति द्वारा सर्वे किया जाए। जिसमें मुख्य रूप से मेट्रो कार्य के दौरान यातायात का सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए मेट्रो स्टेशन के आसपास, लिंक रोड़, फुटपाथ और आगामी सौन्दर्यीकरण कार्य की रिपोर्ट तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी सहयोग करते हुए देखें कि सुचारू यातायात व यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत यदि कोई कार्य किया जाना आवश्यक है, तो उसे किया जाए।
बैठक में परियोजना निदेशक अरविंद राय, नगरायुक्त अंकित खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, अपर नगरायुक्त सुरेन्द्र कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण बीएल गुप्ता, एडीए मुख्य अभियंता आरआरपी सिंह सहित पीडब्लूडी और एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहे।