Agra News: एत्मादपुर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो को रौंदा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

State's

आगरा। एत्मादपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। हाईवे के एक कट पर तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने सामने से आ रहे ऑटो में इतनी भीषण टक्कर मारी कि ऑटो पलट गया और उसमें सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और घटनास्थल मातम में बदल गया।

यह हादसा एक बार फिर एत्मादपुर में ट्रैफिक प्रबंधन, स्पीड कंट्रोल और राहगीरों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है, क्योंकि एत्मादपुर में हाईवे के दो कट पर लोग रामभरोसे क्रॉस करते हैं। यहां ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कोई व्यवस्था नहीं होती।

फिरोजाबाद के कश्मीरी गेट क्षेत्र की रहने वाली मुमताज अपने बेटे की पत्नी रुखसार और पोते-पोतियों के साथ राजस्थान के गंगापुर स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां जा रही थीं। सफर की शुरुआत फिरोजाबाद से हुई, जहां से परिवार ने आगरा कैंट तक पहुंचने के लिए एक प्राइवेट ऑटो किराए पर लिया था। लेकिन यह यात्रा बीच रास्ते में ही खत्म हो गई।

जैसे ही ऑटो सतौली कट के नजदीक पहुंचा, अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सड़क पर पलट गया। हादसे में मुमताज, बहू रुखसार और रुखसार का मासूम बेटा बिलाल मौके पर ही दम तोड़ बैठे। वहीं, एक और बच्चा और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद को आगे आए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एत्मादपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सतौली कट हादसों का काला ठिकाना बन चुका है। जहां पहले भी कई जानलेवा सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। यहां मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं रहता। लोगों का कहना है कि यदि वहां नियमित निगरानी और ट्रैफिक कंट्रोल होता, तो इस दर्दनाक हादसे को टाला जा सकता था।

पुलिस अब हादसे के जिम्मेदार अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और चश्मदीदों से जानकारी ली जा रही है। फिलहाल न तो वाहन का कोई सुराग मिला है, और न ही ड्राइवर की पहचान हो सकी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वाहन की पहचान कर आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *