Agra News: फतेहाबाद रोड पर तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम, पथराव और लाठीचार्ज

Crime





आगरा। आगरा के डौकी थाना क्षेत्र में रविवार को एक मां की गोद सूनी हो गई, एक परिवार का सहारा उजड़ गया। महज 20 साल का विशाल, जो दूध बेचकर घर लौट रहा था, तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर जिंदगी की जंग हार गया। इसके बाद जनाक्रोश भड़क उठा। लोगों ने आगरा-फतेहाबाद रोड को जाम कर दिया। पुलिस ने खुलवाने की कोशिश की तो भीड़ ने पथराव कर दिया और पुलिस को लाठियां चलानी पडीं। दो घंटे के बाद बवाल शांत हो सका।

हादसा कछपुरा के पास शाम चार बजे हुआ, जब विशाल बाइक द्वारा आगरा से घर लौट रहा था। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विशाल सड़क पर दूर जा गिरा। गंभीर रूप से घायल अवस्था में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

विशाल की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, कोहराम मच गया। रविवार देर रात ही गुस्से से भरे परिजनों और ग्रामीणों ने वाजिदपुर चौराहे पर आगरा-फतेहाबाद रोड को जाम कर दिया। न्याय की मांग कर रहे लोगों के सब्र का बांध उस वक्त टूट गया, जब पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए सख्ती दिखाई। जवाब में लोगों ने पथराव कर दिया। फिर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठियों की मार और चीखों के बीच कई ग्रामीण घायल हो गए। चार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

करीब दो घंटे तक सड़क पर बवाल मचा रहा। पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने थे। किसी को अपने जवान बेटे की मौत पर इंसाफ चाहिए था, तो किसी को ड्यूटी निभानी थी। एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने कई थानों का फोर्स बुलाकर किसी तरह हालात काबू में किए और जाम खुलवाया।

इस दौरान रोड पर दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। गर्मी से बेहाल वाहन सवार घंटों फंसे रहे। गांव में अब शांति है। पुलिस उस कार चालक की तलाश कर रही है जो विशाल को टक्कर मारने के बाद कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *