Agra News: चलती कार में लगी भीषण आग, कूदकर बचे सवार

स्थानीय समाचार

आगरा। फतेहाबाद होटल रमाडा के पास एक चलती कार में आग लग गई, यह पूरी कार जल गई। कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

फतेहाबाद रोड पर पंचवटी कॉलोनी में रहने वाले पारस नाथ वैडिंग प्लानर हैं। उनको लखनऊ में एक शादी का इवेंट मिला था। वहां पर अपनी टीम के कुछ लोगों को भेजने के लिए वह बुधवार रात करीब 12 बजे लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर छोड़ने गए थे। टीम के सदस्यों को बस में बैठाने के बाद वे रात 1:20 बजे लौट रहे थे। रास्ते में रमाडा होटल से पहले रिंग रोड पर बगल में चल रहे अन्य कार चालक उनकी तरफ इशारा करते हुए जा रहे थे। उन्हें समझ नहीं आया कि लोग उनकी कार को देखकर इशारा क्यों कर रहे हैं। कुछ देर बाद एसी के विंडो से उनकी कार के अंदर धुंआ आने लगा। इस पर उन्होंने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन ब्रेक नहीं लगे। स्टेयरिंग ने भी काम करना बंद कर दिया।

उन्होंने हैंड ब्रेक लगाई। कार के धीरे होते ही अंदर से उनके भाई, भाभी और भतीजी कूद गए। कार भी बंद हो गई। जैसे वह कार के अंदर से बाहर आए। तुरंत ही आग ने भयानक रूप ले लिया। देखते-देखते कार धमाकों के साथ जलने लगी। कार में मोबाइल, पर्स, बैग आदि था, जिसे निकालने की उन्होंने कोशिश की लेकिन आग में सब जल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *