Agra News: शराब पार्टी के दौरान दोस्तों के बीच हुई मारपीट, ज्वलनशील पदार्थ डाल युवक को जिंदा जलाने की कोशिश

Crime

आगरा: थाना हरीपर्वत के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में शराब पीने के दौरान तीन दोस्तों ने चौथे दोस्त की पिटाई कर दी। पीड़ित ने जब आरोपियों के परिवरीजनों से शिकायत की तो दोस्त भड़क गए और युवक के ऊपर ज्वलनशील डाल कर जिंदा जलाने का प्रयास किया। गंभीर रूप से घायल युवक को एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

ट्रांसपोर्ट नगर सुरजेपुर की रहने वाली सोनिया वर्मा ने बताया कि रविवार रात मोहल्ले के अनुज, अमित उर्फ चिरैया और अविनाश उनके भाई जीतू के साथ शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनकी आपस में कहासुनी हो गई। तीनों ने मिलकर भाई जीतू के साथ मारपीट कर दी।

जानकारी होने पर उनकी मां आरोपियों के घर शिकायत करने गईं। इस बात से कुपित होकर आरोपी उनके घर आ धमके। घर के बाहर खड़े भाई जीतू के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। जीतू की चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जलते हुए जीतू को कंबल और पानी डालकर आग बुझाई। सूचना पर आई पुलिस ने लोगों की मदद से जीतू को एसएन मेडिकल कालेज में से जयपुर रेफर किया है।

प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया, आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *