Agra News: सांसद खेल स्पर्धा से आगरा में खेलों का महाकुंभ, 21 दिसंबर से 50 हजार खिलाड़ी दिखाएंगे दम

Press Release

आगरा। जिले में छिपी खेल प्रतिभाओं को पहचान दिलाने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही सांसद खेल स्पर्धा की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इस भव्य खेल महोत्सव में 29 से अधिक खेल विधाओं में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, युवा कल्याण विभाग, पुलिस, चिकित्सा विभाग और जिला खेल संघ के माध्यम से हजारों खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

आयोजन समिति ने बुधवार को एक रेस्टोरेंट में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान मीडिया को जानकारी दी। बताया गया कि सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ 21 दिसंबर को रामलीला मैदान से मिनी मैराथन के साथ होगा। यह मैराथन शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर संपन्न होगी। इसके साथ ही पांच दिनों तक चलने वाले खेलों के महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत होगी।

21 से 25 दिसंबर तक चलेगा खेल महोत्सव

खेल महोत्सव के समन्वयक दिगम्बर सिंह धाकरे ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल के नेतृत्व में 21 से 25 दिसंबर तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में पांच दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे।

इन खेलों में होगा मुकाबला

स्पर्धा में एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, जूडो, रस्साकसी, हॉकी, कुश्ती, योग, आइस स्टॉक, पिट्टू, हैंडबॉल, टेनिस, शूटिंग, जिमनास्टिक, बॉक्सिंग, तलवारबाज़ी, वेटलिफ्टिंग, खो-खो, वॉलीबॉल, महिला क्रिकेट, पावरलिफ्टिंग, शतरंज, मलखंब सहित कई अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा।

दिव्यांग खिलाड़ियों को भी मिलेगा मंच

पार्षद गौरव शर्मा ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा में दिव्यांग खिलाड़ियों को भी विशेष अवसर दिया जा रहा है। उनके लिए पावरलिफ्टिंग और रस्साकसी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। वहीं माध्यमिक विद्यालयों के खिलाड़ियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

50 हजार से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल

आयोजन समिति के अनुसार खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इस भव्य आयोजन में 50 हजार से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। यह स्पर्धा न केवल जिले की खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करेगी, बल्कि युवाओं को खेलों और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति भी प्रेरित करेगी।

ये रहे मौजूद

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान महानगर मंत्री नवीन गौतम, राहुल राज, संजय शर्मा, राम चौधरी, पार्षद हेमंत प्रजापति, हेमा जैन, रोहित कात्याल, विट्टू गौतम, राजेश सोनकर, हिमांशु शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *