आगरा। सेवा, संगठन और सामाजिक संकल्प की भावना को और अधिक सशक्त करते हुए माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब का 26वां वार्षिक अधिवेशन ‘आरोही–2026’ रविवार को भव्य एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। अधिवेशन में देशभर से आए 70 से अधिक क्लबों के लगभग 1200 प्रतिनिधियों ने सहभागिता की, जहां संगठन की एकता, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला।
फतेहाबाद रोड स्थित होटल ग्रांड मार्क्योर में आयोजित इस अधिवेशन का मुख्य आकर्षण गवर्नर पद का शपथ ग्रहण समारोह रहा। इस अवसर पर अशोक कुमार गुप्ता ने विधिवत रूप से गवर्नर पद की शपथ ली। वर्ष 2025 की गवर्नर रीता अलंकार ने उन्हें संगठन का दायित्व सौंपा।
अपने संबोधन में अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2026 में संगठन को सामाजिक सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना उनका संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्लब की सक्रिय सहभागिता से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
अधिवेशन की मुख्य अतिथि आगरा की मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता रहीं। विशिष्ट अतिथियों के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति बाबू रोशनलाल गुप्ता, समाजसेवी सुरेन्द्र गुप्ता तथा श्रीभगवान रैपुरिया मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ‘मामा’ ने संगठन की राष्ट्रीय भूमिका पर प्रकाश डालते हुए समाजहित में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर क्लब की प्रथम महिला नलिनी गुप्ता का भी सम्मान किया गया।
अधिवेशन सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि अधिवेशन के दौरान वर्षभर किए गए सेवा कार्यों की समीक्षा की गई और उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्लबों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चार्टर गवर्नर बी.एन. गुप्ता सहित अनेक पूर्व गवर्नरों और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए संगठन को मार्गदर्शन प्रदान किया।
