Agra News: शादी के 21 दिन बाद युवक ने दी जान, मरने से पहले भाई-भाभी पर लगाए प्रताड़ना और संपत्ति हड़पने के आरोप; तेरह दिन बाद केस दर्ज

Crime

आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र के खेरिया मोड़ निवासी 25 वर्षीय युवक लक्ष्मण ने शादी के मात्र 21 दिन बाद यमुना नदी में कूदकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड कर फेसबुक पर अपलोड किया, जिसमें अपने बड़े भाई और भाभी पर संपत्ति हड़पने और लगातार प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए। युवक की मौत के तेरह दिन बाद उसकी पत्नी के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मृतक के ससुर कमल सिंह, जो जगदीशपुरा के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-4, भगवती आशियाना में रहते हैं, ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी रजनी उर्फ मधु (20) की शादी 2 नवंबर को लक्ष्मण से हुई थी। आरोप है कि लक्ष्मण का बड़ा भाई राकेश और भाभी उमा दोनों भाइयों के हिस्से की संपत्ति अपने नाम करना चाहते थे। इसी वजह से वे शादी के खिलाफ थे और विवाह के बाद लगातार बेटी और दामाद से विवाद करते थे।

कमल सिंह ने बताया कि राकेश के पिता रामखिलाड़ी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं। राकेश ने पिता की जमा पूंजी से संजय प्लेस में दुकान खरीदी थी और वहीं लक्ष्मण भी उसके साथ प्रिंटिंग का काम करता था। 19 नवंबर को दुकान पर देर से पहुंचने पर राकेश ने लक्ष्मण को काम से निकाल दिया। घर लौटने पर राकेश और उसकी पत्नी उमा उससे लगातार विवाद करते रहे और कथित रूप से उसे आत्महत्या करने तक की बात कह डाली।

कमल सिंह के अनुसार, 22 नवंबर को उनकी बेटी ने फेसबुक पर लक्ष्मण का वीडियो देखा, जिसमें वह रोते हुए brother राकेश और भाभी उमा पर पिता की बचत हड़पने और मानसिक प्रताड़ना देने के आरोप लगाकर आत्महत्या करने की बात कह रहा था। वीडियो देखकर परिवार के लोग घबरा गए और उसकी खोज शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद एकता थाना क्षेत्र की तोरा चौकी प्रभारी ने उन्हें सूचना दी कि लक्ष्मण का शव धोबीघाट पर यमुना में मिला है।

अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने शाहगंज पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने फेसबुक पर मिले वीडियो और तहरीर के आधार पर राकेश और उमा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *