Agra News: श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल के शिविर में हुआ 174 यूनिट रक्तदान, 1050 लोगों ने लिया स्वास्थ्य जांच का लाभ

Press Release

आगरा। रक्त की एक बूंद किसी के जीवन का बन सकती है सांसों का सागर। स्वस्थ जीवन स्वस्थ समाज की मजबूत डोर है। इसी डोर को मजबूत करने का कार्य किया है श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल परिवार ने।संस्था के कार्य की सराहना करते हुए ये कहा लॉयंस इंटरनेशनल के पूर्व डायरेक्टर जितेंद्र चौहान ने।

श्री चौहान सोमवार को जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम मंदिर परिसर में श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल परिवार द्वारा आयोजित रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में बोल रहे थे।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जितेंद्र चौहान, स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, बल्केश्वर महादेव मंदिर के महंत अर्चित पांडे ने मां महालक्ष्मी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

अध्यक्ष एडवोकेट विशाल बिंदल ने बताया कि शिविर में मंडल के सदस्यों ने 174 यूनिट रक्तदान किया। 1050 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया और 165 लोगों की आवश्यक जांचें की गयीं। शिविर में डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के 15 छात्र−छात्राओं ने भी रक्तदान किया। बहुत से तो पूरे परिवार के सदस्य रक्तदान के लिए शिविर में पहुंचे।

संस्थापक विकास मित्तल ने बताया कि शिविर में आगरा व्यापार मंडल, लुहार गली समिति, फार्मा एसोसिएशन, सर्राफा कमेटी, आगरा नरेश पोशाक, एक श्याम सांवरे के नाम आदि संस्थाओं का सहयोग रहा। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया गया।

श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल और संजय अग्रवाल, पार्षद हरिओम बाबा, पूजा बंसल, कंचन बंसल, मुरारी लाल गोयल और प्रदीप अग्रवाल ने संस्था के कार्य की सराहना की।

अविनाश राणा, नीरज वर्मा, आशीष सक्सेना, अमित गुप्ता, अमित अग्रवाल, प्रदीप गोयल, रीतेश गुप्ता, विकास अग्रवाल, संजीव गुप्ता, अतुल अग्रवाल, शैंकी अग्रवाल, नागेंद्र अग्रवाल, रवि कुमार, मोहन गर्ग, हरीश पंजवानी आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *