Agra News: रक्तदान शिविर में 155 यूनिट रक्त संग्रहित, युवाओं ने लिया बढ़चढ़ कर भाग

Press Release

आगरा। रक्तदान है महादान, इस संदेश को जीवंत करते हुए आगरा विकास सेवा समिति ने संजय प्लेस स्थित अवध बैंक्वेट हॉल में तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 155 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर में विशेष रूप से युवाओं की अद्भुत सहभागिता देखी गई, जिन्होंने पूरे उत्साह से रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश की।

शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ लैडर काउंसिल के चेयरमैन एवं मुख्य अतिथि पूरन डावर, एसएन मेडिकल कॊलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, डॉ. पीयूष जैन और अलौकिक उपाध्याय द्वारा किया गया।

जूता एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है। यह समाज को जोड़ने और संजीवनी देने वाला कार्य है। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि युवा वर्ग का सेवा में आगे आना राष्ट्र निर्माण की बुनियाद को मजबूत करता है।

डिप्टी सीएमओ डॉ. पीयूष जैन ने कहा कि रक्तदान न केवल दूसरों के लिए जीवनदायिनी है, बल्कि खुद रक्तदाता के लिए भी स्वास्थ्यवर्धक सिद्ध होती है।

एसएन मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से हार्ट अटैक की संभावना घटती है। नई कोशिकाएं बनती हैं और कैंसर, लिवर वज़न जैसी समस्याओं में लाभ मिलता है।

समिति के अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि संस्था का उद्देश्य अधिक से अधिक जनसहभागिता के माध्यम से ज़रूरतमंदों के लिए सेवा उपलब्ध कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को तोड़ने और जनजागरूकता फैलाने की दिशा में समिति लगातार प्रयासरत है।

शिविर में सुमित शर्मा, पंकज पाठक, दीप विनायक पटेल, विनायक मुद्गल, अमित ग्वाला, निशांत प्रजापति, शुभम कश्यप, दीक्षांत मुलानी, गोविंद दुबे, मोनू दुबे, शिवम जैन, सत्येंद्र, ध्रुव गुप्ता आदि ने शिविर की व्यवस्थाओं में योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *