Agra News: हैक हुआ मोबाइल, खाते से उड़े ₹75,322; साइबर सेल ने दिखाई तत्परता और वापस कराई पूरी रकम

Crime

आगरा। साइबर ठगों के नए-नए हथकंडे आम लोगों के लिए लगातार खतरा बनते जा रहे हैं। ताजा मामला आगरा का है, जहां जालसाजों ने एपीके फाइल के जरिए एक व्यक्ति का मोबाइल फोन हैक कर खुद को बैंककर्मी बताकर उसके खाते से ₹75,322 की ठगी कर ली। हालांकि, पीड़ित की सूझबूझ और आगरा साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से पूरी रकम सुरक्षित रूप से वापस करा ली गई।

जानकारी के अनुसार पीड़ित राम मूर्ति कुशवाहा के मोबाइल पर ठगों ने एक एपीके फाइल भेजी। जैसे ही फाइल इंस्टॉल की गई, मोबाइल पूरी तरह हैक हो गया। इसके बाद ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से कई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर कुल ₹75,322 निकाल लिए।

ठगी का एहसास होते ही पीड़ित ने बिना देर किए साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही साइबर टीम ने तत्परता दिखाते हुए ठगी में इस्तेमाल किए गए संदिग्ध खातों और डिजिटल माध्यमों को तत्काल फ्रीज कर दिया। समय रहते की गई कार्रवाई के चलते ठग रकम निकाल तो पाए, लेकिन उसे हड़प नहीं सके।

साइबर सेल की सक्रियता और प्रभावी कार्रवाई के चलते ठगी की पूरी रकम ₹75,322 पीड़ित के खाते में सफलतापूर्वक वापस करा दी गई। पुलिस ने इसे साइबर अपराध के खिलाफ अहम सफलता बताया है।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल, मैसेज या एपीके फाइल पर भरोसा न करें। बैंक या सरकारी संस्थाएं कभी भी इस तरह की फाइल भेजकर व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी नहीं मांगतीं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी साइबर सेल को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *