आगरा संगीत जगत ने खोया अपना अनमोल सितारा: कलाकारों ने दी आशू भाई को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

स्थानीय समाचार

आगरा: आगरा के संगीत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वरिष्ठ गिटार वादक एवं “आशू ऑर्केस्ट्रा” के नाम से प्रसिद्ध कलाकार आशुतोष शर्मा (आशू भाई) के आकस्मिक निधन से संगीत प्रेमियों, कलाकारों और समाज सेवियों में गहरा दुःख व्याप्त है। आशू भाई ने पिछले 45 वर्षों से अधिक समय तक संगीत और मनोरंजन के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देकर समाज को सुरों की सौगात दी।

उनकी स्मृति में टीएससी एकेडमी सदर बाज़ार में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आगरा के वरिष्ठ एवं युवा कलाकारों सहित समाज सेवियों ने भाग लिया। सभी ने नम आंखों से उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

शोक सभा के उपरांत लगभग 50–60 कलाकारों ने नोएडा में आयोजित उनकी उठावनी में पहुंचकर अंतिम विदाई दी और उनके परिवार को सांत्वना प्रदान की।

इस अवसर पर सुभाष सक्सेना, जसवंत सिंह,निरंजन सिंह जी, रिंकू वर्मा , विक्रम शुक्ला, रवि पिप्पल, भीम शिरोमणि, ललित, श्रीकांत, अनूप सिंह, योगेश शर्मा, ऋषि शिवहरे, बिट्टू सचदेवा, नरेश रावत, हरीश जी, जॉनी भाई, पवन राणा, अदिति शर्मा सहित अनेक कलाकारों ने अपने भावपूर्ण शब्दों में आशू भाई को श्रद्धांजलि दी।

विक्रम शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ विराट बजरंग दल, ने कहा, “आशू भाई का इस दुनिया से जाना आगरा संगीत क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।” संगीत प्रेमियों के दिलों में आशू भाई की मधुर धुनें और सरल व्यक्तित्व हमेशा जीवित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *