कबड्डी में आगरा छात्रावास की बालिकाओं ने खालसा इण्टर कालेज को हराया

SPORTS उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल सप्ताह का आयोजन

आगरा, 24 अगस्त । खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एकलव्य रपोर्टस स्टेडियम् आगरा पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके अन्तर्गत विभिन्न खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन  23 अगस्त से प्रारम्भ किया गया है। आज  24 अगस्त को खेले गये मैचों के परिणाम निम्नवत् रहे-

जूनियर बालिका कबड्डी:- जूनियर कबड्‌डी के फाइनल मैच में आगरा छात्रावास की टीम ने खालसा इण्टर कालेज की टीम को 30-15 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में श्रीमती शशी प्रभा, अश्वनी चौधरी, विनीत, विनोद, पवन, संतोष, करन एवं विष्णु ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

जूनियर एथलेटिक्सः-

आज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खेले गये ईवेण्ट्स के परिणाम निम्नवत हैं-

बालक वर्ग में:- शाटपुट में मन्थन (प्रथम), मोहित (द्वितीय) एवं विष्णु (तृतीय) डिसकस थ्रो में मोहित (प्रथम) मंथन (द्वितीय) एवं प्रशान्त (तृतीय), जैवलिन थ्रो में शिवम (प्रथम), डेविड चाहर (द्वितीय) एवं विष्णु (तृतीय) लांग जम्प में कन्हैया (प्रथम) संजीव (द्वितीय) (द्वितीय एवं अंकुश (तृतीय) 3000 मी० वाकरेस में वंश राजपूत (प्रथम) हर्ष (द्वितीय) एवं सौरव जिन्दल (तृतीय) रहें।

बालिका वर्ग में:- शाटपुट में अनामिका शर्मा (प्रथम), ज्योति (द्वितीय) एवं खुशबू (तृतीय) डिसकस थ्रो में अनामिका (प्रथम) वानी (द्वितीय) एवं काजल (तृतीय), जैवलिन थ्रो में लक्ष्मी (प्रथम), रागनी (द्वितीय) एवं खुशबू (तृतीय) लांग जम्प में श्री जी (प्रथम) नैना (द्वितीय) एवं कविता (तृतीय) 3000 मी० वाकरेस में अंजली (प्रथम) सलोनी (द्वितीय) एवं योगिता (तृतीय) रहें। सुश्री कल्पना चौधरी, श्रीमती सरिता सिंह, प्रदीप चाहर, महताब चाहर, टीटू बौधरी, संजय, उज्जवल, रोहित, श्रीमती साधना सिंह एवं श्री चन्द्रप्रकाश निर्णायक रहें।

जूनियर वालीबाल बालकः- आज खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में के०वी० नं0-1 की टीम ने स्पाइकर्स क्लब की टीम को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में स्टेडियम क्लब ने इण्डिया एरा स्कूल की टीम को 2-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में कड़े संघर्षपूर्ण मैच में स्टेडियम क्लब की टीम ने के०वी० नं0-1 की टीम को को 2-1 से परास्त कर विजेता होने का गौरव हासिल किया। इस मुकाबले में लक्ष्य, रजत, प्रिंस, आकाश एवं रोहित का खेल सराहनीय रहा। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में  हेमंत भारद्वाज, सुमित, तेजस, सतांशू, रोहित, अर्जुन आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *