आगरा। गाजीपुर में खेली गयी राज्य जूनियर समन्वय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में आगरा छात्रावास की टीम उपविजेता रही। विजेता बनारस है। इस प्रतियोगिता में आगरा की बालिकाओं काजल पटेल, हिमांशी बेनीवाल, नीतू राजभर, ज्योति पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत आगरा छात्रावास को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ये खिलाड़ी नेशनल के लिए भी चयनित हुई हैं। नेशनल का कैंप वाराणसी में लग गया है। आगरा छात्रावास टीम की कोच विजयलक्ष्मी सिंह हैं। बनारस की आरएसओ श्रीमती विमला सिंह और गाजीपुर के क्रीड़ाधिकारी अरविंद कुमार यादव ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।
