आगरा, 27 सितंबर। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आज प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में आगरा जिमनास्टिक छात्रावास की खिलाड़ी छायी रहीं। उन्होंने कई स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर आगरा का नाम रोशन किया। जिमनास्टिक प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डा०पकज महेन्द्रू उपाध्यक्ष छावनी परिषद आगरा को सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल द्वारा बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया तथा सुश्री कल्पना चौधरी, एथलेटिक्स प्रशिक्षिका के द्वारा मुख्य अतिथि को बैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को अपने जनपद एवं अपने प्रदेश का नाम रोशन करने के साथ ही बिजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर राहुल चोपड़ा, क्रीडाधिकारी फिरोजाबाद , सागर उपाध्याय ,रघुनाथ यादव,अनुज कपूर, योगेश कुमार वर्मा, मनीष कुमार वर्मा, श्रीमती शशी प्रभा , जावेद ,श्रीमती सुमन , हरदीप सिंह, सुश्री कल्पना चौधरी आदि गणमान्य एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों में 11 मण्डल 01 स्पोर्ट्स कालेज, 01 छात्रावास) के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
जिमनास्टिक में अनईवन बार में आगरा की मिस्टी ने स्वर्ण, संजना पटेल ने रजत पदक जीता। मेरठ की समायरा सक्सेना को कांस्य पदक मिला। बेलेंसिंग बीम मे आगरा की अनन्या चाहर ने स्वर्ण, आगरा की ही वंशिका राजपूत ने रजत और स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर की कविता यादव ने कांस्य पदक जीता। फ्लोर एक्सरसाइज में आगरा की अनन्या को स्वर्ण, श्रद्धा यादव को रजत, बरेली की दिव्यांशी को कांस्य पदक मिला। वाल्टिंग टेबल में आगरा की दीक्षा को स्वर्ण, अंजली प्रजापति को रजत और बरेली की दिव्यांशी को कांस्य पदक मिला।
प्रदेशीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 18 मण्डल व 01 छात्रावास की टीम सहित कुल 19 टीमे प्रतिभाग कर रही है। 27.09.2023 को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार से है- पहला मैच झांसी मण्डल बनाम कानपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें कानपुर मण्डल – 18-15 से विजेता रहा ।दूसरा मैच आगरा छात्रावास बनाम बरेली मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आगरा छात्रावास 27-06 से विजेता रहा। तीसरा मैच सहारनपुर मण्डल बनाम मेरठ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें सहारनुपर मण्डल 31-29 से विजेता रहा। चौथा मैच अलीगढ मण्डल बनाम गोरखपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर मण्डल 32-13 से विजेता रहा। पांचवा मैच लखनऊ मण्डल बनाम चित्रकूट मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ मण्डल 18-13 से विजेता रहा छठा मैच अयोध्या मण्डल बनाम सहारनपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें सहारनपुर गण्डल 25-04 से विजेता रहा। सातवां मैच मिर्जापुर मण्डल बनाम गोरखपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मिर्जापुर मण्डल 30-15 से विजेता रहा। अष्ठम मैच अलीगढ मण्डल बनाम प्रयागराज मण्डल के मध्य खेला गया जिसमे प्रयागराज 31-18 से विजेता रहा नवम मैच वाराणसी मण्डल बनाम आगरा मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी 29-16 से विजेता रहा। दशम मैच कानपुर मण्डल बनाम मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मुरादाबाद मण्डल 32-16 से विजेता रहा। ग्यारवा मैच आगरा छात्रावास बनाम बस्ती मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आगरा छात्रावास 20-01 से विजेत रहा ।बारहवा मैच बरेली मण्डल बनाम चित्रकूट मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें चित्रकूट मण्डल 15-7 से विजेत रहा। तेहरवां मैच अयोध्या मण्डल बनाम देवीपाटन मण्डल के मध्य खेला गया जिसमे अयोध्या मण्डल 16-14 विजेता रहा।
चौहदवा मैच आजमगढ मण्डल बनाम गैर मण्डल के मध्य खेला गया। जिसमें आजमगढ़ मंडल 28- 22 से विजेता रहा। पन्द्रहवां मैच वाराणसी मण्डल बनाम कानपुर मण्डल के खेला गया ।जिसमे वाराणसी 27-10 से विजेता रहा। सोलहवां मैच झांसी मण्डल बनाम आगरा के मध्य खेला गया जिसमें आगरा मण्डल 20-05 से विजेता रहा ।सत्रहवां मैच आगरा छात्रावास बनाम चित्रकूट के मध्य खेला गया जिसमें आगरा छात्वारास 20-3 से विजेता रहा । 18 वां मैच लखनऊ मण्डल बनाम बस्ती मण्डल के मध्य खेला गया जिसमे लखनऊ 18-05 से विजेता रहा।
जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में निर्णायक जावेद ,सुश्री निर्मला, , राजेश यादव, , रविकान्त , राम प्रवेश दुबे ,सुश्री पल्लवी ।
कबड्डी प्रतियोगिता में निर्णायक:- सुनील श्रीवास्तव, ,मनीष दिवाकर , रूपेन्द्रसोलकी , श्रीमती शशी प्रभा , वीरेन्द्र ,अश्वनी रहे।
कार्यक्रम का संचालन क्रीडाधिकारी फिरोजाबाद राहुल चौपड़ा द्वारा किया गया।