आगरा, 5 अक्टूबर। आगरा के एकलव्य स्टेडियम में खेली जा रही प्रदेशीय माध्यमिक हैंडबाल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में अंडर-17 में आगरा मंडल की बालिकाएं प्रयागराज से भिड़ेंगी। इनके अलावा वाराणसी का मुकाबला बरेली से , कानपुर का मुकाबला कस्तूरबा की टीम से, अयोध्या का मुकाबला झांसी से होगा।
बालक अंडर-17 के क्वार्टरफाइनल में अयोध्या का मुकाबला आगरा की टीम से होगा। बरेली और सहारनपुर, वाराणसी-लखनऊ, गोरखपुर- प्रयागराज के मध्य मैच होगा। अंडर-14 बालिका वर्ग में वाराणसी-कस्तूरबा, आजमगढ़-अलीगढ़, मेरठ-अयोध्या के बीच क्वार्टरफाइनल मुकाबला होगा। आगरा की बालिकाएं भी अंतिम आठ में पहुंच गयी हैं।
69वी प्रदेश के माध्यमिक विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता माध्यमिक शिक्षा विभाग आगरा द्वारा आयोजित उक्त प्रतियोगिता में आज कुल 39 मैच खेले गए। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल डॉ. मुकेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
अलग-अलग वर्गों में खेली गई उक्त उपयोगिता में 14 वर्ष बालिकाओं में अयोध्या ने लखनऊ को 14 =1से हराया दूसरे मैच में आजमगढ़ ने बरेली को 10= 0 से हराया, तीसरे मैच में मेरठ ने प्रयागराज को हराया चौथे मैच में वाराणसी ने कानपुर को हराया अगले मैच में आगरा में अयोध्या को 65 से हराया अगले मैच में आजमगढ़ में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की टीम को 7 0 से हराया अगली मैच में अलीगढ़ ने कानपुर को हराया इससे अगले मैच में आगरा ने लखनऊ को कर दो से हराया उससे अगले मैच में मेरठ में सहारनपुर को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया 17 वर्ष बालक में सहारनपुर ने झांसी को हराया लखनऊ ने आजमगढ़ को हराया प्रयागराज ने मेरठ को हराया अभी इसको डाल दूंगा वाराणसी से मुरादाबाद को हराया गोरखपुर ने आगरा को हराया प्रयागराज ने अलीगढ़ को हराया वाराणसी ने झांसी को हराया कानपुर ने आगरा को हराया मेरठ ने अलीगढ़ को हराया गोरखपुर ने कानपुर को हराया सरपंच सारनपुर ने मुरादाबाद को हराया 17 वर्ष बालिका में परिणाम इस प्रकार रहे वाराणसी ने झांसी15=3 से हराया।
प्रयागराज ने सहारनपुर6=2से हराया
कानपुर ने गोरखपुर को 19=3हराया
अयोध्या ने मेरठ को11=1से हराया।
बरेली ने आजमगढ़ को 3=2से हराया।
कस्तूरबा गांधी ने लखनऊ को हराया ।
वाराणसी ने चित्रकूट को 9=0हराया
प्रयागराज ने गोरखपुर को 7=0हराया
कानपुर ने सहारनपुर को7=1 हराया
मेरठ ने आजमगढ़ को 5=0हराया
अयोध्या ने बरेली को 12=1हराया
कस्तूरबा गांधी विद्यालय ने मुरादाबाद को 4=3से हराया
आगरा ने लखनऊ को हराया। सहारनपुर ने गोरखपुर को 8=0से हराया बरेली ने मेरठ को 3=1से हराया
अगले मैच में आगरा ने कस्तूरबा गांधी को 3=1से हराया।
मैचों के निर्णायक इस प्रकार रहे-विकास सविता अमित गुप्ता ,भूपेंद्र सिंह डिंपल शर्मा मनीष राज ,शुभम शर्मा ,भानु प्रताप सिंह शैतान सिंह स्नेहा चित्तौड़िया लव कुश ललित कुमार सौरभ शर्मा अमित सिंह नितेश सागर विवेक नीरज शर्मा आकाश सुधांशु ऋषभ थे ।
सोमवार को प्रातः क्वार्टर फाइनल्स मैच खेले जाएंगे। इसके पश्चात शाम को सेमी फाइनल्स मैच खेले जाएंगे। आज मैचों के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा बी पी सिंह, अनिरुद्ध यादव प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्य सुजीत कुमार , डॉ अनिल वशिष्ठ, डॉ एस के सिंह, प्रशांत गहलोत, राखी गुप्ता ,सुरेश चंद तोमर उपस्थित थे।