
गोंडा-आगरा, 22 नवंबर। पं० दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर गोंडा में खेली जा रही प्रदेशीय सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता में आगरा मण्डल की टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। आज खेले गये मैच में आगरा की महिला फुटबालरों ने लखनऊ की महिलाओं को 2-0 से पराजित किया। आगरा के लिये पहला गोल 9 वें मिनट में राखी ने और दूसरा गोल 30 वें मिनट में निकिता ने किया। विजेता टीम की कप्तान श्रुति जादौन ने साथी खिलाड़ियों के साथ बेहतर तालमेल के साथ मैच खेला। आगरा टीम का अगला मैच 23 नवंबर को गोरखपुर के खिलाफ खेला जाएगा। टीम मैनेजर अक्षय सिंह हैं। ताजनगरी की टीम की जीत पर डी.एफ.ए. अध्यक्ष बिल्लू चौहान और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने बधाई दी।
इससे पहले खेले गये मैच में आगरा मंडल की महिला फुटबाल टीम ने मिर्जापुर को 2-0से पराजित किया था। आगरा के लिये दोनों गोल 17 वें मिनट में और 30 वे मिनट में पायल ने गोल किये थे।
