आगरा बास्केटबॉल प्रीमियर लीग सीजन 2 खिलाड़ियों की लगी बोली, सबसे महंगे बिके हिमांशु सिंह 48000 में

SPORTS उत्तर प्रदेश

दूसरे नंबर पर पांडियन 38000 और तीसरे नंबर पर नमन सिंह 32 000 में बिके
आगरा, 19 दिसंबर। आगरा बास्केटबॉल एसोसिएशन एवं होली पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली आगरा बास्केटबॉल प्रीमियर लीग सीजन 2 में कुल 6 टीमें प्रतिभाग़ कर रही है।
16 तारीख को टीम मालिकों ने अपने कोच और कप्तान का सलेक्शन कर लिया था ।
और कल कोच कप्तान और टीम के मालिक ने मिलकर सात खिलाड़ियों को खरीदा । उक्त कार्यक्रम होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया । जिसका शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन संजय तोमर और जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ हरि सिंह ,स्कूल के निदेशक शम्मी तोमर और आगरा बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव डॉ रीनेश मित्तल ने किया टीम में जिन खिलाड़ियों की बोली में खरीदा गया।
उसमें मुख्यतः तीन-तीन खिलाड़ी जो सबसे महंगे बिके वह इस प्रकार से रहे ।

1=होली कोर्ट्स किंग टीम के मालिक श्रेयांक तोमर और शिविका तोमर कोच हरेंद्रप्रताप शर्मा कप्तान आशीष सिंह ने जसजीत सिंह को 26 000 ,शिवम श्रीवास्तव 23 000, रजत 19 000 में खरीदा।

2= कोर्ट योद्धा के ओनर हर्ष विजय वाहिया देविका वाहिया कोच श्यामवीर सिंह कप्तान आकाश तिवारी ने नमन सिंह को 32000, शरद को 27000 ,और आशीष सिंह को 18000 में खरीदा।

3= गायत्री सुपर किंग्स के ओनर प्रद्युमन चतुर्वेदी टीम के कोच आशीष वर्मा और टीम के कप्तान हरीश सारस्वत ने केतन शर्मा को 31000, कपिल मोडवानी को 31000 ,और भूपेश को 27000 में अपनी टीम में शामिल किया।

4= अतुल स्पार्टन के ओनर निकुंज मित्तल ने टीम कोच मनीष वर्मा और टीम के कप्तान दिव्यांश सिसोदिया के साथ मिलकर आकाश पंवार को 25000 ,
नरेश को 29000, अमरेश घोष को 16000मै खरीदा।

5=शैमरॉक थंडरबोल्ट के मालिक दानिश बजाज टीम कोच सुधीर हुड्डा और कप्तान देव राघव ने पांडियन को 38000 ,नितिन राजावत को 28000, और मोहित को 20000, में खरीदा।

6=आगरा ताज रिबाउंड्स के टीम मालिक कन्हैया गोयल ने कोच कुलदीप यादव और टीम के कप्तान कुलदीप ने हिमांशु सिंह को 48000, अक्षय कुमार को 30000 और हिमांशु भारद्वाज को 12000 में खरीदा उनके अतिरिक्त टीम के कप्तानों को इन बोलियां से अलग सबसे ज्यादा पर रखा गया था। इस अवसर पर संजय तोमर शमी तोमर शिविका तोमर डॉ रीनेश मित्तल अत्यंत राणा, उमेश साहू उपस्थित थे । उक्त प्रतियोगिता अगले माह खेली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *