Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम

स्थानीय समाचार





आगरा। मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान आज मौत हो जाने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने चार घंटे तक स्टेट हाईवे जाम कर रखा। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।

मृतक की पत्नी नीरू का कहना है कि उनके पति सूरज सिंह बुधवार को अपने साथी रिंकू पुत्र ओमप्रकाश, हरिचरण पुत्र गोपाल सिंह, सौरभ पुत्र सतीश शर्मा और आकाश पुत्र रामबरन सिंह के संग बाइक से बटेश्वर गये थे। पत्नी का आरोप है कि रास्ते अजयराज सिंह पुत्र राजवीर सिंह यादव, आशीष पुत्र होराम और प्रशांत पुत्र रामप्रकाश ने घात लगाकर रास्ते में घेर लिया। दबंगों द्वारा सूरज पर लाठी डंडा सरिया से हमला बोल दिया।

मारपीट में सूरज और उसके साथी बुरी तरह घायल हो गए थे। घायल सूरज और उसके साथियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई।

मौत का समाचार मिलते ही आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर बाह में स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *