प्यार की गजब दास्तान: दादी-नानी बनने के बाद परवान चढ़ा इश्क़, प्रेमी संग चली गई 9 बच्चों की मां

Crime

बदायूं: शादी के 32 साल बाद नौ बच्चों की मां ने सबको चौंकाते हुए प्रेमी संग घर छोड़ दिया। तीन बच्चों की शादी हो चुकी है, लेकिन अधेड़ उम्र की महिला को अचानक इश्क़ परवान चढ़ा और वो प्रेमी संग फरार हो गई।

पति मजदूरी करता रहा, पत्नी मोहब्बत में डूब गई

उसैहत थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला का दिल कासगंज के पप्पू पर आ गया। पति खून-पसीना बहाकर परिवार पालता रहा, और पत्नी ने प्रेमी संग जीने-मरने की कसमें खा लीं।

कोर्ट में बोली– “पति नहीं, प्रेमी संग रहना है”

पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को खोजकर कोर्ट में पेश किया। लेकिन वहां महिला ने दो टूक कह दिया– “मैं पति नहीं, प्रेमी के साथ ही रहूंगी।” इसके बाद पुलिस ने उसे प्रेमी के हवाले कर दिया।

जमीन-जायदाद और जेवर भी ले गई

पति का आरोप है कि मेहनत-मजदूरी कर उसने चार बीघा जमीन खरीदी थी, जो पत्नी के नाम पर थी। अब जमीन के साथ-साथ बेटे की बहू के जेवर और 10 साल की बेटी भी साथ ले गई।

बच्चे हुए शर्मसार, गांव में चर्चा गर्म

महिला के एक बेटे और दो बेटियों की शादी हो चुकी है। पोते-पोतियों की दादी और नानी बनने के बाद भी मोहब्बत का ऐसा भूत सवार हुआ कि पूरे परिवार की इज्जत दांव पर लग गई। गांव-गांव में इस किस्से की चर्चा है और लोग दंग रह गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *