बबीता चौहान को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उठने लगे सवाल, दशकों से जांच में घिरे हैं पति जितेंद्र

State's

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आयोग और बोर्ड मैं BJP के नेताओं का समायोजन तेजी से होता जा रहा है। महिला आयोग में पदाधिकारी की घोषणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मंगलवार की शाम को की गई है। इसमें आगरा की BJP की नेता बबीता कुमारी को महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। बबीता चौहान को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, बबीता चौहान के पति जितेंद्र चौहान बीते दो दशक से जांच के घेरे में है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बबीता के पति जितेंद्र चौहान पिछले दो दशक से ठेकेदारी में हुए घोटाले में इनका नाम आया था, जिसमें जांच भी चल रही है। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि आखिर योगी सरकार की क्या मजबूरी है कि जितेन चौहान की पत्नी को महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया इसको लेकर अब कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

योगी सरकार की इस नियुक्ति के बाद सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर सबसे बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। अब देखने वाली बात यह है कि योगी सरकार घोटाले के आरोपी पत्नी के नियुक्त के मामले में अगला कदम क्या उठाती है?

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *