तीसरी बार सत्ता की कमान संभालने के बाद पीएम मोदी 18 जून को पहुंचेंगे काशी, विश्वनाथ धाम में करेंगे दर्शन-पूजन

National

वाराणसी। केंद्र में तीसरी बार सत्ता की कमान संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जून को काशी आएंगे। मोदी अबकी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाएंगे और दर्शन-पूजन करेंगे। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी भाग लेंगे।

पहले मोदी के 11-12 जून को काशी आने के कयास लगाए जा रहे थे। एसपीजी भी सक्रिय हो गई थी, लेकिन अब उनके आने की आधिकारिक सूचना के बाद सोमवार को भाजपा के गुलाबबाग कार्यालय में बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई।

भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि स्थानीय संगठन की ओर से रोहनिया या सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए स्थान का चयन किया जा रहा है। भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है।

प्रधानमंत्री संभवत: दोपहर तीन बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आएंगे। यहां से सीधे किसान सम्मेलन में जाएंगे। उसके बाद बरेका अतिथि गृह आएंगे। वहां से दर्शन-पूजन के लिए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और फिर गंगा आरती के लिए दशाश्वमेध घाट जाएंगे।

Compiled by up18 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *