आगरा.12 जनवरी। आज नारकोटिक्स एनॉनिम्स संस्था के प्रभारी ने बताया कि संस्था फ्री में लोगों की मदद करती है। नारकॉटिक्स एनॉनिम्स का संदेश है कि कोई भी एडिक्ट नशा बन्द कर सकता है। नशा करने की इच्छा से मुक्ति पा सकता है और एक अच्छा जीवन जी सकता है। नारकॉटिक्स एनॉनिमस कार्यक्रम क्या है? एन.ए. ऐसी स्त्री और पुरुषों का एक मुनाफारहित संगठन या समाज है। जिनके लिये नशीले पदार्थ एक बड़ी समस्या बन गए थे। जोकि नशीले पदाथों से दूर रहने में एक-दूसरे की मदद करने के लिए नियमित मिलते हैं। इसकी सदस्यता के लिए केवल एक ही शर्त है कि व्यक्ति नशा बन्द करने की इच्छा रखता हो।
उक्त संस्था के साथ कोई शर्ते जुड़ी हुई नहीं है। नारकॉटिक्स एनॉनिम्स कोई प्रवेश-शुल्क या अशंदान नहीं लेता, न किसी शपथनामे पर हस्ताक्षर, और न किसी से कोई वादा करता है। नारकॉटिक्स एनॉनिम्स एक स्वयंसेवी संस्था है। जो कभी भी किसी से भी, किसी भी प्रकार का बाहरी अंशदान या चंदे को स्वीकार नहीं करती है। संस्था के सदस्यों ने अपील की ज्यादा से ज्यादा लोग आकर इससे जुड़े और लाभ लें। कल नार्कोटिक्स एनोनीमस द्वारा समय 11 से 1:30 बजे तक होटल क्लॉर्क सिराज में काउंसलिंग की जाएगी। निशुल्क सलाह हेतु संपर्क करें 9810754021 राजेश पब्लिक रिलेशन सब कमेटी चेयरपर्सन एवम राकेश 9212719478 प्रोग्राम चेयर पर्सन।