Agra News: सावन को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम और एडिशनल सीपी ने शिव मंदिरों व यमुना घाटों पर परखी व्यवस्थाएं

स्थानीय समाचार





आगरा। सावन माह में शिव मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ और कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गई है। इसी क्रम में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह ने शनिवार को शहर के प्रमुख शिव मंदिरों व यमुना घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डीएम और एडिशनल सीपी ने कैलाश मंदिर परिसर और यमुना घाट, बल्केश्वर महादेव मंदिर, पार्वती घाट, राजेश्वर मंदिर सहित कई स्थलों पर सीधे मंदिर प्रशासन और पुजारियों से चर्चा की और श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व स्वच्छता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ये व्यवस्थाएं करने के निर्देश

नगर निगम को मंदिरों पर रैंप बनाने और यमुना किनारे सुरक्षा हेतु बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए गये। पुलिस गारद की तैनाती, मंदिरों में प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग रास्तों की व्यवस्था के लिए भी कहा गया। घाटों पर गोताखोरों की तैनाती और जल पुलिस को गश्त के निर्देश ताकि कोई श्रद्धालु गहरे पानी में न जाए। सीसीटीवी कैमरे, अतिरिक्त पुलिस बल और यातायात डायवर्जन की प्रभावी योजना लागू करने के आदेश।

दोनों अधिकारियों को बताया गया कि कल शाम से भारी वाहनों का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। सावन के पहले सोमवार और कांवड़ यात्रा की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है, प्रशासन सभी तैयारियों को समय से पूरा करेगा। वहीं, अपर पुलिस आयुक्त ने हर थाने को निर्देशित किया कि सभी शिवालयों पर पुलिस बल की प्रभावी तैनाती सुनिश्चित की जाए।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *