अध्याश्री और सुकृति बने ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ के संयुक्त विजेता

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग): डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ ने इस बार दर्शकों को ज़बरदस्त रोमांच और भावनाओं का तोहफ़ा दिया। भारत के कोने-कोने से आए प्रतिभाशाली बच्चों ने मंच पर अपने हुनर से सबका दिल जीत लिया। इस शानदार सीज़न का फिनाले बेहद खास रहा, जहां अध्याश्री और सुकृति ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी अपने नाम कर इतिहास रच दिया।

टॉप 6 फाइनलिस्ट में अप्सरा, अध्याश्री, सुकृति, अदिति, सोमनश और नमिश शामिल थे। बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा ने जज पैनल पर शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और मरज़ी पेस्टोंजी के साथ शो की शान बढ़ाई।

ट्रॉफी जीतने के बाद अध्याश्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा पल है। सुपर डांसर ने मुझे सपनों को जीने का मौका दिया। मेरी मां के बिना यह संभव नहीं था।” वहीं सुकृति ने कहा, “अपनी मां की खुशी देखना इस जीत से भी बड़ा इनाम है। यह मंच मेरे लिए परिवार जैसा रहा है।”

‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब जुनून और मेहनत मिलते हैं, तो सपने सच हो जाते हैं।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *