बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकियों की एंट्री नहीं हुई. बिहार के ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने बताया कि राज्य में संदिग्ध आतंकियों का प्रवेश नहीं हुआ है. उनके बिहार की सीमा में दाखिल होने का कोई सबूत या सुराग नहीं मिला है. उन्होंने ये भी बताया कि जांच के दौरान उनके पासपोर्ट सामने आए हैं. तीनों दुबई से नेपाल के काठमांडू और फिर वहीं से मलेशिया चले गए.
बिहार के ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने जानकारी देते हुए आगे बताया, ”जांच में इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये लोग आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हैं या नहीं.
बता दें बिहार में आतंकियों के एंट्री की खबर के बाद आनन-फानन में बिहार पुलिस एक्टिव हो गई थी. बिहार पुलिस ने उनका पता बताने वालों को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी कर दी थी. बिहार पुलिस ने तत्काल अलर्ट जारी करते हुए तीनों संदिग्धों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था.
ये खबर सुर्खियों में थी कि जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखने वाले 3 पाकिस्तानी आतंकी नेपाल के रास्ते होते हुए बिहार में घुस आए हैं. तीन आतंकियों के बिहार की सीमा में एंट्री की खबर के बाद स्टेट पुलिस हेडक्वार्टर ने सीमावर्ती जिलों को अलर्ट कर दिया था. प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल शामिल है. इन जिलों में इसे लेकर खास तौर से निगरानी की जा रही थी।
पुलिस की ओर से तीनों आतंकियों के नाम और तस्वीरें भी सार्वजनिक की गईं. आतंकवादियों की पहचान हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान के तौर पर की गई है. तीनों पाकिस्तान के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हसनैन अली रावलपिंडी, आदिल हुसैन उमरकोट का रहने वाला जबकि मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान के बहावलपुर का बताया जा रहा है.
साभार सहित