*आगरा, 6 जनवरी।* नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत सोमवार को नगर निगम परिसर स्थित बैडमिंटन कोर्ट में जीरो वेस्ट बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का निर्देशन नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहन देना और टीम वर्क की भावना को बढ़ावा देना था।
प्रतियोगिता में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। इन टीमों को दो ग्रुपों में विभाजित किया गया। प्रत्येक टीम ने तीन लीग मैच खेले। लीग मैचों के आधार पर दोनों ग्रुपों से शीर्ष दो टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैचों में अत्यंत रोचक प्रतिस्पर्धा देखी गई, जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
फाइनल मुकाबला अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव और पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह की टीम बनाम लेखाधिकारी विपिन कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर यतिन सोलंकी की टीम के बीच खेला गया। यह मैच दर्शकों के लिए अत्यधिक रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहा। अंततः, अपर नगर आयुक्त और पशु कल्याण अधिकारी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा, सहायक लेखाधिकारी, मुख्य नगर लेखा परीक्षक, एसएफआई, लिपिक, और कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई। प्रतियोगिता का आयोजन नगर आयुक्त एवं अपर नगर आयुक्त के निर्देशन में मनोज सेंगर द्वारा किया गया।
बोले नगर आयुक्त :
प्रतियोगिता के समापन पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन कर्मचारियों की कार्यकुशलता को बढ़ाने में सहायक होते हैं और उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ बनाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मनोरंजन और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ये प्रतियोगिताएं बेहद लाभदायक हैं और इनसे टीम वर्क और आपसी समन्वय को बढ़ावा मिलता है।