अभिनेत्री शीना चोहान ने दिए दिवाली फैशन गोल्स — परंपरा और ग्लैमर का परफेक्ट संगम

Entertainment

मुंबई (शीतल सिंह माया): त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है और दिवाली करीब है — यानी वक्त आ गया है अपनी वार्डरोब को नया, चमकदार और ट्रेंडी बनाने का! अगर आप सोच रहे हैं कि इस बार क्या पहनें, तो बॉलीवुड की फैशन आइकन शीना चोहान से बेहतर प्रेरणा शायद ही कोई हो।

शीना अपने बोल्ड, ग्रेसफुल और एलीगेंट फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। वह परंपरा में आधुनिकता का ऐसा मेल बिठाती हैं कि हर लुक एकदम स्टाइलिश और क्लासिक बन जाता है। चाहे दिवाली पूजा हो, फैमिली डिनर या कोई ग्लैमरस पार्टी — शीना के ये पाँच शानदार लुक्स आपके फेस्टिव फैशन को नए स्तर पर ले जाएंगे।

1. गोल्डन एथरियल लहंगा — रॉयल और मॉडर्न लुक का जादू

शीना का शैंपेन-गोल्ड लहंगा परंपरा और ग्लैमर का बेहतरीन संगम है। हाई-नेक हैल्टर ब्लाउज़ पर हल्की कढ़ाई और सिक्विन वर्क, साथ में रेशमी फ्लोइंग स्कर्ट — यह लुक किसी दिवाली पार्टी या गेट-टुगेदर के लिए एकदम परफेक्ट है। हल्का मेकअप, न्यूड लिप्स और खुले कर्ली बाल इसे ड्रीमी टच देते हैं।

2. रिगल नववारी साड़ी — संस्कृति के साथ स्टाइल

मरून-पर्पल नववारी साड़ी में शीना पूरी महाराष्ट्रीयन रॉयल्टी का एहसास देती हैं। गोल्डन बॉर्डर और एम्ब्रॉयडरी साड़ी को क्लासिक बनाते हैं, जबकि डीप-बैक ब्लाउज़ इसमें मॉडर्न टच जोड़ता है। गोल्ड झुमके, नथ और गूंथा जूड़ा — पारंपरिक दिवाली पूजा के लिए यह लुक एकदम परफेक्ट है।

3. गोल्डन-बेज साड़ी — सादगी में शालीनता

गोल्डन-बेज साड़ी का यह सिंपल और एलीगेंट लुक सादगी पसंद लोगों के लिए इंस्पिरेशन है। हल्के सिक्विन और महीन कढ़ाई के साथ ब्लाउज़ पर मोती और बीड्स की चेन डिटेलिंग लुक को अनोखा बनाती है। न्यूड मेकअप और बड़े झुमके इसे ग्रेसफुल फिनिश देते हैं — शाम की पार्टी या फैमिली डिनर दोनों के लिए परफेक्ट।

4. रेड साड़ी — एवरग्रीन दिवाली क्लासिक

दिवाली और लाल साड़ी का रिश्ता सदियों पुराना है! शीना की रेड साड़ी विद गोल्ड ज़री बॉर्डर इस त्योहार की असली गर्मजोशी को दर्शाती है। गजरा से सजे बाल, गोल्ड जूलरी और रेड-गोल्ड चूड़ियाँ इस पारंपरिक लुक में चार चांद लगाते हैं।

5. पास्टल येलो साड़ी — ग्लैमरस मॉडर्न पार्टी लुक

पेस्टल येलो साड़ी शीना का मॉडर्न और ग्लोइंग दिवाली स्टाइल है। बीडेड ब्लाउज़, स्ट्रक्चर्ड बेल्ट और मिनिमल जूलरी के साथ यह लुक “ड्रीमी” और “एलीगेंट” दोनों है। सॉफ्ट कर्ल्स और ग्लोइंग मेकअप इसे एक रिफ्रेशिंग पार्टी वाइब देते हैं।

परंपरागत साड़ियों से लेकर मॉडर्न लहंगों तक, शीना चोहान का फैशन यह साबित करता है कि असली ग्लैमर सिर्फ कपड़ों में नहीं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास के साथ पहनने में है।

इस दिवाली, शीना से इंस्पिरेशन लेकर अपना स्टाइल अपनाइए और त्योहार को खुद की तरह चमकदार बनाइए — क्योंकि जब परंपरा मिलती है पर्सनालिटी से, तब सिर्फ दीवाली नहीं, आप खुद एक सेलिब्रेशन बन जाते हैं।

वर्क फ्रंट पर शीना जल्द ही अपनी पैन-इंडियन फिल्म ‘जातस्य मरणं ध्रुवं’ के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने आ रही हैं।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *