अभिनेता दारासिंह खुराना और लिएंडर पेस पिंक पावर रन 2025 में साथ आए

Entertainment

पिंक पावर रन 2025 में कई मशहूर हस्तियाँ शामिल हुईं। कार्यक्रम की मेजबानी अभिनेता दारासिंह खुराना ने की। मिस वर्ल्ड 2025 भी इस पहल का समर्थन करने पहुँचीं। टेनिस के दिग्गज और ओलंपिक पदक विजेता लिएंडर पेस तथा हैदराबाद की जानी-मानी समाजसेवी और बिजनेसवुमन सुधा रेड्डी ने भी हिस्सा लिया।

इस साल का थीम “Stride and Shine” था। यह थीम फिटनेस, उत्सव और स्वास्थ्य संदेश को साथ लेकर चला। हर उम्र के धावक इसमें दौड़े और सबने मिलकर स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने और समय पर जांच की ज़रूरत पर जोर दिया।

2017 में मिस्टर इंटरनेशनल इंडिया का खिताब जीत चुके दारासिंह खुराना आज अभिनेता और समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। वे लगातार स्वास्थ्य और युवा अभियानों से जुड़े रहे हैं। डाटरी (भारत का ब्लड स्टेम सेल डोनर रजिस्ट्री) के एंबेसडर के रूप में उन्होंने कैंसर मरीजों के लिए काम किया है और लोगों को डोनर बनने के लिए प्रेरित किया है। पिंक पावर रन की मेजबानी करते हुए उन्होंने स्तन कैंसर को लेकर भी लोगों को जागरूक किया। उनका कहना है कि शुरुआती पहचान से इलाज की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

लिएंडर पेस ने कार्यक्रम में कहा: “यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि इतने लोग एक ऐसे मकसद के लिए इकट्ठा हुए हैं, जो सिर्फ फिटनेस से कहीं आगे है। पिंक पावर रन ताकत, एकता और जज़्बे की पहचान है।”

स्तन कैंसर भारत में महिलाओं की मौत का एक बड़ा कारण है। विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर समय पर जांच हो तो मरीज की जान बचने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। पिंक पावर रन ने मशहूर हस्तियों, नेताओं और आम नागरिकों को साथ लाकर इस संदेश को और मजबूत किया।

दारासिंह खुराना ने कहा, “आज हम सिर्फ फिटनेस के लिए नहीं दौड़ रहे, बल्कि जागरूकता, ताकत और हर उस महिला के लिए दौड़ रहे हैं जो एक स्वस्थ कल की हकदार है।”

पिंक पावर रन 2025 ने यह दिखाया कि जब लोग किसी अच्छे उद्देश्य के लिए एकजुट होते हैं तो वे सचमुच बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *