आईएमए भवन पहुंच एसीपी और इंस्पेक्टर ने माफी भी मांगी पर बात नहीं बनी

Crime उत्तर प्रदेश

आईएमए भवन पहुंच एसीपी और इंस्पेक्टर ने माफी भी मांगी पर बात नहीं बनी

आईएमए भवन पर डाक्टरों के बीच पहुंचे एसीपी आदित्य कुमार और सिकंदरा के इंस्पेक्टर नीरज शर्मा।

– चिकित्सकों का ऐलान- जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, वे हड़ताल नहीं तोड़ेंगे

आगरा, 31 जनवरी। सिकंदरा थाने में चिकित्सक को हवालात में बंद किए जाने के मामले में एक ओर आज शाम 4:00 से जहां डाक्टरों की हड़ताल शुरू हो गई है, वहीं दूसरी ओर एसीपी और इंस्पेक्टर ने आईएमए भवन पर पहुंचकर डाक्टरों से माफी मांगी, लेकिन फिर भी बात नहीं बनी। डाक्टरों ने कह दिया कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती, वे हड़ताल नहीं तोड़ेंगे।

डा. अविनाश सिंह के साथ हुई अभद्रता को लेकर आईएमए भवन पर आज भी चिकित्सकों की बैठक हुई जो घंटों तक चली। इसी बैठक में पहुंचे एसीपी आदित्य कुमार, इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज शर्मा भी पहुंच गए। दोनों पुलिस अधिकारियों ने चिकित्सकों से पुलिस के बर्ताव को लेकर माफी मांगी। इस पर डाक्टरों ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे उस महिला को भी यहां बुलाएं जिसकी गाड़ी से डाक्टर अविनाश की गाड़ी टकराई थी तो दोनों पुलिस अधिकारी टालमटोल करने लगे। इसी बात पर चिकित्सक नाराज हो गए और हड़ताल का ऐलान कर दिया।

आईएमए भवन पहुंचे एसीपी आदित्य कुमार ने 24 घंटे के अंदर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है

आगरा में पुलिस कमिश्नर द्वारा थानों के लिए लागू की गई शिष्टाचार नीति सिर्फ  दिखावा साबित हो रही है। पुलिसकर्मी उसका पालन नहीं कर रहे। डाक्टरों का कहना था कि आम आदमी को तो छोड़िए, चिकित्सक तक से अभद्रता कर उन्हें हवालात में ठूंस दिया गया। पुलिस कमिश्नर ने भी कहा था कि अगर शिष्टाचार नीति का पालन नहीं होगा तो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी। अब सभी की निगाहें इसी पर टिकी हुई हैं कि क्या इस मामले में कोई कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *