कासगंज ,12 दिसंबर : जन्मदिन समारोह की पार्टी में उस समय कोहराम मच गया जब डीजे पर डांस कर रहे युवकों में से एक युवक डीजे पर गिरा और उसके प्राण पखैरू उड़ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के आग्रह पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रथम दृष्टिया माना जा रहा है कि युवक की मौत हृदयाघात से हुई है।
सदर कोतवाली के गांव हनौता निवासी राजकुमार के बेटे का जन्मदिन समारोह था। सोमवार को जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। डीजे पर महिला, पुरुष और युवा थिरक रहे थे। गांव पवसरा निवासी युवक सुमित पुत्र लक्ष्मण सिंह भी जन्मदिन समारोह की पार्टी में आया हुआ था और हमउम्र साथियों के साथ डीजे पर डांस पर कर रहा था। डांस करते करते वह अचानक डीजे पर गिर पड़ा। जब उसके साथियों ने उसे उठाने का प्रयास किया तो उनके पैरों से जमीन खिसक गई। सुमित की मौत हो गई चुकी थी।
फिर भी परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से जन्मदिन की पार्टी मातम में बदल गई। लोगों में मायसू छा गई। जानकारी पर सुमित के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सदर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया लगता है कि युवक की मौत हृदयाघात से हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।