हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के एक थियेटर में ‘पुष्पा 2 द रूल’ फिल्म के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का क्रेज लोगो के सिर चढ़ गया है. वहीं बुधवार आधी रात हैदराबाद में आरटीसी चौराहे स्थित संध्या थिएटर में पुष्पा 2: द रूल का प्रीमियर रखा गया था. इस प्रीमियर में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी पहुंचे थे. वहीं अपने फेवरेट स्टार को देखने के लिए भारी संख्या में लोग भी पहुंच गए जिसके चलते भगदड़ मच गई और एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. पुलिस को हालात को काबू करने क लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा.
बताया जा रहा है कि दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती (39) अपने पति भास्कर और अपने दो बेटों के साथ स्क्रीनिंग में शामिल हुई थी. वहीं जब रेवती और उनका परिवार थिएटर से बाहर निकल रहा था तो भगदड़ मच गई. रिपोर्टों से पता चलता है कि अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए फैंस थिएटर की ओर बढ़ गए, और बाहर जाने वालों को धक्का दे दिया. इस घटना में रेवती और उनके बेटे श्री तेज बेहोश हो गए.
पुलिस कर्मियों और आसपास खड़े लोगों ने तुरंत रेवती और उसके बेटे को सीपीआर दिया, जिन्हें बाद में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लड़के को एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. लेकिन रेवती ने चोटों के कारण दम तोड़ दिया. रेवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया है.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने खुलासा किया कि जब अल्लू अर्जुन के इवेंट पर पहुंचने की खबर फैली तो स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. जब फैंस ने सुपरस्टार के पास जाने की कोशिश की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर पहले से ही तैनात पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्के लाठीचार्ज का सहारा लिया, लेकिन हंगामे के कारण रेवती और उनके बेटे को हाथापाई में कुचल दिया गया. अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी, थिएटर के गेट बंद कर दिए और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया गया.
बता दें कि अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ आज (पांच दिसंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ‘पुष्पा 1’ की सफलता के बाद फैंस को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म का बेताबी से इंतजार था। यह इंतजार आज खत्म हो रहा है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.